Mutual Fund: लम्पसम या एसआईपी आपके लिए दोनों हो सकते हैं फायदेमंद, 15.06% तक मिलेगा रिटर्न

Mutual Fund: अगर आप म्यूचुअल फंड में लम्पसम या एसआईपी के जरिए निवेश कर मोटा रिटर्न कमाना चाहते हैं, तो ऐस फार्मा फंड, स्टार बैंकिंग फंड और स्टार स्मॉल कैप फंड आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं. इन फंडों ने अब तक सालाना 11.40% से लेकर 15.06% तक रिटर्न दिया है. फार्मा, बैंकिंग और स्मॉल कैप क्षेत्रों में निवेश करने वाले ये फंड लॉन्ग टर्म में बेहतर रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं.

By KumarVishwat Sen | July 10, 2025 4:17 PM
an image

Mutual Fund: आज के जमाने में म्यूचुअल फंड निवेश के जरिए मोटी कमाई का आसान साधन बन गया है. आम तौर पर लोग एसआईपी के जरिए किसी म्यूचुअल फंड में हर महीने निवेश करके लॉन्ग टर्म में मोटी कमाई करते हैं. लेकिन, आप लम्पसम पैसा जमा करके भी म्यूचुअल फंड से अच्छी कमाई कर सकते हैं. देश में कई ऐसे फंड हैं, जो लम्पसम या एसआईपी के निवेश पर बेहतरीन रिटर्न देते हैं. हम आपको 3 ऐसे फंड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें लम्पसम या एसआईपी निवेश करने पर आपको बेहतर रिटर्न मिल सकता है. इनमें ऐश फार्मा फंड, स्टार बैंकिंग फंड और स्टार स्मॉल कैप फंड शामिल हैं. इन फंडों ने निवेशकों को सालाना 15.06% तक रिटर्न दिया है. आइए, इन तीनों फंडों के बारे में जानते हैं.

ऐस फार्मा फंड

बजाज फिनसर्व की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐस फार्मा फंड सेक्टोरियल म्यूचुअल फंड है, जो फार्मास्यूटिकल और हेल्थकेयर क्षेत्र की कंपनियों में निवेश करता है. यह फंड निवेशकों के पैसे को एकत्र करके स्टॉक, बॉन्ड आदि में निवेश करता है, जिसे प्रोफेशनल फंड मैनेजर मैनेज करते हैं. यह जोखिम भरा हो सकता है, लेकिन लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न दे सकता है. इसमें निवेश के लिए निवेशक बजाज फिनसर्व और पेटीएम मनी के जरिए ऑनलाइन या ब्रोकर और एजेंट के माध्यम से एसआईपी या एकमुश्त राशि से निवेश शुरू कर सकते हैं.

ऐस फार्मा फंड में निवेश

अगर आप ऐस फार्मा फंड में निवेश करना चाहते हैं, तो आप लम्पसम या एसआईपी के जरिए इसमें निवेश कर सकते हैं. लम्पसम निवेश करने पर आपको एक बार में 12,500 रुपये जमा करने होंगे. वहीं, अगर आप एसआईपी के जरिए निवेश करना चाहते हैं, तो आपको हर महीने 2,500 रुपये का निवेश करना होगा. कंपनी ने अब तक अपने निवेशकों को सालाना करीब 15.06% तक रिटर्न दिया है.

स्टार बैंकिंग फंड

स्टार बैंकिंग फंड भी एक सेक्टोरियल म्यूचुअल फंड है, जो बैंकिंग और वित्तीय सेवा क्षेत्र की कंपनियों में निवेश करता है. यह निवेशकों के पैसे को एकत्र करके बैंकों, एनबीएफसी और अन्य वित्तीय संस्थानों के स्टॉक में निवेश करता है. यह जोखिम भरा हो सकता है, लेकिन मजबूत बैंकिंग क्षेत्र के प्रदर्शन से अच्छा रिटर्न दे सकता है. यह निवेशकों से धन जुटाकर काम करता है, जिसे डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो में निवेश किया जाता है. निवेश के लिए, आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म (जैसे जीरोधा, ग्रो), एएमसी की वेबसाइट या एजेंट के माध्यम से एसआईपी या लम्पसम राशि से निवेश शुरू कर सकते हैं.

स्टार बैंकिंग फंड में निवेश

स्टार बैंकिंग फंड में भी आप लम्पसम करीब 15,500 रुपये जमा कर सकते हैं. इसके अलावा, अगर आप एसआईपी के जरिए निवेश करना चाहते हैं, तो आपको हर महीने करीब
3,000 रुपये जमा करने होंगे. कंपनी ने अपने निवेशकों को अब तक करीब 12.79% तक सालाना रिटर्न दिया है.

स्टार स्मॉल कैप फंड

स्टार स्मॉल कैप फंड एक प्रकार का म्यूचुअल फंड है, जो मुख्य रूप से स्मॉल-कैप कंपनियों (मार्केट कैपिटलाइजेशन 5000 करोड़ रुपये से कम) में निवेश करता है. ये कंपनियां मार्केट कैप के आधार पर 250वें स्थान से नीचे होती हैं, लेकिन हाई ग्रोथ की संभावना रखती हैं. फंड मैनेजर निवेशकों से एकत्रित धन को इन कंपनियों के शेयरों में निवेश करते हैं, जिससे लॉन्ग टर्म में बेहतरीन रिटर्न की संभावना रहती है.

इसे भी पढ़ें: नामीबियाई डॉलर के मुकाबले कितना मजबूत है रुपया, जानकर रह जाएंगे हैरान

स्टार स्मॉल कैप फंड में निवेश

अन्य दो फंडों की तरह इसमें भी आप लम्पसम करीब 20,000 रुपये जमा कर सकते हैं. अगर आप एसआईपी के जरिए निवेश करना चाहते हैं, तो आपको हर महीने करीब 4,000 रुपये जमा करने होंगे. कंपनी ने अपने निवेशकों को अब तक सालाना करीब 11.40% तक रिटर्न दिया है.

इसे भी पढ़ें: Mutual Fund: इक्विटी म्यूचुअल फंड में लग गई लॉटरी, एसआईपी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version