New Rules 1 July 2022: जुलाई महीने की पहली तारीख से काफी कुछ बदल गया है और आपकी जेब पर इसका सीधा असर होनेवाला है. 1 जुलाई 2022 से देशभर में वित्तीय लेनदेन और ऑनलाइन भुगतान से जुड़े कई नियम बदल गए हैं. जैसे ऑनलाइन भुगतान के लिए टोकन प्रणाली लागू होगा, आधार-पैन लिंकिंग पर पेनाल्टी दोगुनी हो जाएगी.
ऑनलाइन पेमेंट के लिए टोकन सिस्टम
आज यानी 1 जुलाई से ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियां, मर्चेंट और पेमेंट गेटवे क्रेडिट और डेबिट कार्ड का डेटा अपने प्लैटफॉर्म पर नहीं रख पाएंगे. बैंक ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक 1 जुलाई से कार्ड टोकन सिस्टम की शुरुआत की है. इसके तहत कार्ड की डिटेल को टोकन में बदला जाएगा. यह तरीका ऑनलाइन लेनदेन काे सुरक्षित बनाएगा.
Also Read: Digital Loan देने वाले अवैध प्लेटफॉर्म्स की नकेल कसने के लिए RBI उठायेगा ये कदम
आधार-पैन लिंकिंग पर दोगुना जुर्माना
केंद्र सरकार ने पैन और आधार कार्ड को जुर्माने से जोड़ने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2023 तय की गई थी और 30 जून 2022 तक इसे लिंक करने पर 500 रुपये के जुर्माने का प्रावधान किया गया था. लेकिन 1 जुलाई से यह जुर्माना बढ़कर एक हजार रुपये हो जाएगा. अगर आपने अभी तक इसे लिंक नहीं किया है तो 1 जुलाई यानी आज से आपको 1000 रुपये का जुर्माना भरना होगा.
उपहारों पर 10 प्रतिशत टीडीएस
व्यापार और अन्य व्यवसायों से प्राप्त उपहारों पर 1 जुलाई 2022 से 10 प्रतिशत टीडीएस का भुगतान करना होगा. यह टैक्स सोशल मीडिया प्रभावितों और डॉक्टरों पर भी लागू होगा. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को टीडीएस का भुगतान तभी करना होगा, जब कोई कंपनी उन्हें मार्केटिंग उद्देश्यों के लिए उत्पाद प्रदान करे. वहीं, अगर दिया गया उत्पाद कंपनी को वापस कर दिया जाता है, तो टीडीएस नहीं लगेगा.
Also Read: TDS के नये प्रावधान को लेकर जारी हुए दिशानिर्देश, जान लें आप भी
क्रिप्टोकरेंसी पर टीडीएस
आईटी एक्ट की नयी धारा 194एस के तहत 1 जुलाई 2022 से अगर क्रिप्टोकरेंसी के लिए ट्रांजैक्शन एक साल में 10,000 रुपये से ज्यादा हो जाता है, तो उस पर एक प्रतिशत चार्ज लगेगा. आईटी डिपार्टमेंट (आयकर विभाग) ने वर्चुअल डिजिटल एसेट्स के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. सभी एनएफटी या डिजिटल मुद्राएं इसके दायरे में आयेंगी.
दोपहिया वाहन महंगे होंगे
1 जुलाई यानी आज से देशभर में दोपहिया वाहनों के दाम बढ़ जाएंगे. हीरो मोटोकॉर्प ने अपने वाहनों की कीमतों में 3000 रुपये तक की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. कंपनी ने यह फैसला बढ़ती महंगाई और कच्चे माल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए लिया है. हीरो माटोकॉर्प के बाद दूसरी कंपनियां भी अपनी गाड़ियां महंगी कर सकती हैं.
Also Read: Hero MotoCorp एक जुलाई से दोपहिया वाहनों की कीमतों में 3,000 रुपये तक की बढ़ोतरी करेगी
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
RBI Repo Rate: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, RBI ने 5.5% पर रखा बरकरार, जानें क्या होगा प्रभाव
Satyapal Malik Net Worth: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए सत्यपाल मलिक? प्रॉपर्टी और गोल्ड की पूरी जानकारी
अमेरिकी टैरिफ की धमकी से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
राजस्थान सरकार स्टार्टअप्स को देगी 5 करोड़ का इनाम, 100 करोड़ का इक्विटी फंड