मिडिल क्लास के लिए टैक्स स्लैब में बदलाव
मिडिल क्लास लंबे समय से इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव और टैक्स छूट की उम्मीद कर रहा है. वित्त मंत्री सीतारमण नए कर ढांचे में संशोधन कर सकती हैं, जिससे टैक्स में छूट और बचत के अवसर बढ़ सकते हैं.
बजट 2025-26 से संतुलन साधने की कोशिश
अर्थव्यवस्था की सुस्ती और बढ़ती महंगाई के बीच यह बजट संतुलन बनाने की कोशिश करेगा. विशेषज्ञों का मानना है कि सरकार बुनियादी ढांचे, विनिर्माण और कृषि क्षेत्र में निवेश बढ़ाने के साथ-साथ फिस्कल डेफिसिट को भी नियंत्रित करने की कोशिश करेगी.
बजट को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया
वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार की रात को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर जानकारी दी कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नॉर्थ ब्लॉक स्थित अपने कार्यालय में बजट 2025-26 को अंतिम रूप दिया. इस दौरान वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी भी मौजूद रहे.
भारत की आर्थिक वृद्धि पर चिंता
भारत की जीडीपी वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में घटकर 6.4% रहने का अनुमान है, जो पिछले चार वर्षों में सबसे कम होगी. आर्थिक समीक्षा 2024-25 के अनुसार, भारत को विकसित राष्ट्र बनने के लिए कम से कम 8% की वार्षिक वृद्धि दर बनाए रखनी होगी.
इसे भी पढ़ें: हफ्ते में 60 घंटे से अधिक काम करने से सेहत को खतरा! जानिए आर्थिक सर्वेक्षण में क्या कहा गया
बजट 2025-26 से उम्मीदें
- टैक्स स्लैब में बदलाव, मिडिल क्लास को राहत
- महंगाई नियंत्रण के उपाय, आवश्यक वस्तुओं पर संभावित सब्सिडी
- बुनियादी ढांचे और विनिर्माण को बढ़ावा
- स्टार्टअप और एमएसएमई सेक्टर के लिए नई योजनाएं
- डिजिटल इंडिया और एआई सेक्टर को प्रोत्साहन
इसे भी पढ़ें: निर्मला सीतारमण का ऐतिहासिक बजट 2025, जानिए कौन-कौन से टूटने वाले हैं रिकॉर्ड
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.