अब आपके हाथ में होंगे 20 के सिक्के, जानें इसकी खासियत

Indian currency : इंडियन करेंसी सिक्कों की अहमियत को सभी जानते हैं. सिक्कों की फेहरिस्त में अब एक और सिक्का शामिल होने जा रहा है. अब बाजार में जल्द ही 20 रुपये का सिक्का (20 Rupees Coin) भी आपको नजर आयेगा. ऐसा पहली बार हो रहा है कि 20 रुपये का सिक्का भी चलन में आ जायेगा.

By Panchayatnama | April 21, 2020 9:08 AM
an image

इंडियन करेंसी सिक्कों की अहमियत को सभी जानते हैं. सिक्कों की फेहरिस्त में अब एक और सिक्का शामिल होने जा रहा है. अब बाजार में जल्द ही 20 रुपये का सिक्का भी आपको नजर आयेगा. ऐसा पहली बार हो रहा है कि 20 रुपये का सिक्का भी चलन में आ जायेगा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस सिक्कों को मुंबई मिंट (टकसाल) में बनाया गया है और इसे इस सिक्के को आरबीआई को सौंपा दिया गया है. मुंबई मिंट द्वारा आरबीआई को 20 रुपये के कुल 10 लाख सिक्कों की खेप सौंपी गयी है. उम्मीद जतायी जा रही है कि जल्द ही आरबीआई इन सिक्कों को बैंकों के लिए जारी करेगा. इसके बाद यह बाजार में चलन के लिए उपलब्ध हो जायेगा. 20 रुपये के सिक्कों का निर्माण मुंबई के अलावा कोलकाता, नोएडा और हैदराबाद मिंट (टकसाल) में भी किया जा रहा है.

बाजार में जल्द लांच होगा सिक्का

नये सिक्कों की सीरीज में अब जल्द ही 20 रुपये का सिक्का शामिल होने जा रहा है. जल्द ही बाजार में लोग इसे देख पायेंगे और इसके जरिये खरीदारी कर पायेंगे. केंद्र सरकार ने पिछले साल 8 मार्च 2019 को सिक्कों की नई सीरीज जारी की थी. 20 रुपये के सिक्के को भी इस शामिल किया गया था. इन सिक्कों की खासियत है कि इसका इस्तेमाल दृष्टिबाधित भी आसानी से कर पायेंगे. इसे खासतौर पर दृष्टिबाधितों के लिए तैयार किया गया है. उनके लिए अब सिक्कों की पहचान करना आसान होगा. 20 रुपये का यह सिक्का अब तक जारी सभी सिक्कों से अलग होगा.

Also Read: Gold Rate : सोना के भाव में गिरावट, खरीदारी का है सुनहरा अवसर, जानिये क्या चल रहा है रेट

11 साल बाद जारी होगा नया सिक्का

वित्त मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार 20 रुपये के इस सिक्के में 12 कोने होंगे. सरकार द्वारा 11 साल बाद कोई नया सिक्का जारी हो रहा है. इससे पहले मार्च 2009 में 10 रुपये का सिक्का जारी किया गया था. आम चलन के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जल्द ही 20 रुपये का सिक्का जारी कर सकता है.

यह है सिक्के की खासियत

20 रुपये के नये सिक्के में 12 कोने होंगे और इसका व्यास 20 एमएम का होगा. सिक्के में 10 रुपये के सिक्के की तरह दो रिंग होगी पर, 10 रुपये के सिक्के की तरह रिंग के चारों तरफ निशान नहीं होंगे. ऊपर की रिंग पर 60 फीसदी तांबा, ऊपर की रिंग पर 65 फीसदी तांबा, 15 फीसदी जिंक और 20 फीसदी निकेल होगा.जबकि अंदर की रिंग पर 75 फीसदी कॉपर, 20 फीसदी जिंक और 5 फीसदी निकेल होगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version