2028 से लागू होगी टैक्स स्कीम
पर्सनल इनकम टैक्स स्कीम रविवार को शाही आदेश द्वारा जारी की गई है और आधिकारिक ओमान समाचार एजेंसी की ओर से इसकी खबर दी गई. इसके अनुसार, पर्सनल इनकम टैक्स स्कीम के तहत ओमान के लोगों को साल 2028 से 5% टैक्स देना होगा. यह केवल उन लोगों पर लागू होगा, जो सालाना 109,000 डॉलर से अधिक कमाते हैं.
खाड़ी के बाकी देशों को भी लगाने होंगे टैक्स: आईएमएफ
हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या इससे क्षेत्र के दूसरे राष्ट्र भी ऐसा करने के लिए प्रेरित होंगे. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) का अनुमान है कि खाड़ी देशों को सरकारी राजस्व में विविधता लाने के लिए आने वाले वर्षों में नए टैक्स लगाने की आवश्यकता पड़ सकती है.
ऊर्जा बाजार में उतार-चढ़ाव में मिलेगी मदद
अर्थव्यवस्था मंत्री सईद बिन मोहम्मद अल-सकरी ने कहा कि ओमान के लिए इनकम टैक्स की शुरूआत राजस्व स्रोतों में विविधता लाकर वित्तीय स्थिरता को और अधिक प्राथमिकता देगी, जो देश को वैश्विक ऊर्जा बाजार में उतार-चढ़ाव से बचाने में मदद करेगी.
इसे भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! खाड़ी क्षेत्र में उड़ानें सामान्य, ईरान संकट के कारण कुछ देरी संभव
कई सालों से विचार कर रहा था ओमान
ओमान कई सालों से पर्सनल इनकम टैक्स लगाने पर विचार कर रहा है और इसे अन्य राजकोषीय सुधारों के बाद पेश किया गया है. इसने 2020 में सार्वजनिक कर्ज में कटौती करने और आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए एक कार्यक्रम भी शुरू किया था. अल-सकरी ने कहा कि यह कदम ओमान के 2040 को लेकर व्यापक दृष्टिकोण का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य देश को प्रौद्योगिकी आधारित अर्थव्यवस्था में बदलना है.
इसे भी पढ़ें: Success Story: आसमां में सुराख कर रहे झारखंड के ये तीन नौजवान, बैंक मित्र बनकर लहरा रहे परचम
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.