OYO को चाहिए नया नाम, क्या आपके दिमाग में है वो जादुई शब्द? इनाम ₹3 लाख का

OYO की मूल कंपनी को नया नाम चाहिए और इसके लिए रितेश अग्रवाल ने प्रतियोगिता शुरू की है. विजेता को ₹3 लाख का इनाम मिलेगा. नाम एक शब्द का, ग्लोबल, टेक-फ्रेंडली और ब्रांड के विस्तार योग्य होना चाहिए. एंट्रीज़ जल्द बंद होंगी.

By Abhishek Pandey | June 11, 2025 7:19 PM
an image

OYO: देश के युवा उद्यमियों में शुमार रितेश अग्रवाल एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने अपनी कंपनी OYO (Oravel Stays) को एक नई ग्लोबल पहचान देने के लिए आम लोगों को खुला निमंत्रण दिया है. उन्होंने एक नाम सुझाने की प्रतियोगिता शुरू की है, जिसमें जीतने वाले को 3 लाख रुपये का इनाम मिलेगा. यह नाम OYO के किसी होटल या प्रोडक्ट का नहीं, बल्कि उस पैरेंट कंपनी का होगा जो ओयो की पूरी ग्लोबल ब्रांडिंग और इनोवेशन को संभालती है. यानी रितेश का मकसद है कि भारत में बनी कंपनी को दुनिया के सामने एक नई पहचान दी जाए – एक ऐसा नाम जो भारत में पैदा हुआ हो, लेकिन पूरी दुनिया के लिए बना हो.

रितेश ने बताया कि कैसा नाम होना चाहिए

  • एक शब्द का
  • ग्लोबल अपील वाला
  • किसी खास संस्कृति या भाषा से जुड़ा न हो
  • टेक्नोलॉजी और इनोवेशन को दर्शाने वाला
  • याद रखने में आसान और इंसानी स्पर्श वाला
  • भविष्य में हॉस्पिटैलिटी के बाहर भी ब्रांड के विस्तार के लायक
  • साथ ही, अगर .com डोमेन भी फ्री हो तो सोने पे सुहागा

इनाम के साथ मिलेगा मौका रितेश से मिलने का

इस प्रतियोगिता में सिर्फ इनाम ही नहीं, विजेता को रितेश अग्रवाल से मिलने का मौका भी मिलेगा. रितेश ने खुद अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है और बताया है कि एंट्रीज़ जल्दी बंद हो सकती हैं, इसलिए जो भी नाम सुझाना चाहता है, उसे फौरन हिस्सा लेना चाहिए.

IPO की तैयारी में जुटी है OYO

दरअसल, यह पहल उस वक्त सामने आई है जब OYO अपने IPO (Initial Public Offering) की तैयारी में जुटी हुई है. खबरों के मुताबिक, कंपनी ने पांच इन्वेस्टमेंट बैंकों को लंदन स्थित सॉफ्टबैंक के दफ्तर में एक अहम प्रेजेंटेशन के लिए नियुक्त किया है. यह प्रेजेंटेशन जून में होगा और इससे तय हो सकता है कि कंपनी इस फाइनेंशियल ईयर की आखिरी तिमाही में IPO लेकर आएगी या नहीं.

OYO के प्रीमियम होटल्स के लिए भी हो सकता है यह नाम

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, ओयो अपनी प्रीमियम और मिड-मार्केट होटल्स के लिए एक नया ऐप लॉन्च करने की तैयारी में है. जिस नाम के लिए प्रतियोगिता चल रही है, संभावना है कि वही नाम इस नए प्रीमियम होटल ऐप का भी हो. यह ऐप भारत समेत ओयो के सभी ग्लोबल मार्केट्स में पेश किया जा सकता है, जहां इस सेगमेंट में तेज़ी से ग्रोथ देखी जा रही है.

Also Read: 8th Pay Commission: 2026 से पहले नहीं मिलेगा नया वेतन? जानिए क्यों लटक रहा है 8वां वेतन आयोग

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version