Pakistan Azerbaijan Deal: भारत का दुश्मन पाकिस्तान और अजरबैजान ने एक बहुत बड़ा समझौता किया है. ये समझौता कोई थोड़ा बहुत अमाउंट की नहीं बल्कि 2 बिलियन डॉलर यानी करीब 17 हजार करोड़ रुपये का हुआ है.
डील का मकसद
दोनों देशों के बीच अच्छे संबध है. इस डील का सीधा सा मतलब है पाकिस्तान की अर्थव्यस्था को मजबूत करना.
पाकिस्तान – अजरबैजान समझौता
अजरबैजान में ECO शिखर सम्मेलन के दौरान ये समझौता हुआ. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने मुलाकात की, जिसके बाद समझौता हुआ. समझौते पर पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार और अजरबैजान के अर्थव्यवस्था मंत्री मिकाइल जब्बारोव ने हस्ताक्षर किए. ये सारे कार्यक्रम अजरबैजान के खंकेंडी में हुआ.
व्यापार और निवेश बढ़ेगा
रेडियो पाकिस्तान के अनुसार, अजरबैजान के राष्ट्रपति जल्द ही पाकिस्तान आएंगे. बताया जा रहा है इस समझौते से दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश बढ़ेगा.
बता दें कि अजरबैजान ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान का साथ दिया था. भारत का दुश्मन पाकिस्तान और अजरबैजान के बीच रक्षा सहयोग भी अच्छा है. अब वे आर्थिक रूप से एक दूसरे को मजबूत करना चाहते हैं.
भारत के साथ ही संबंध बिगाड़ लिए
अजरबैजान ने ऐसा करके केवल भारत के साथ ही संबंध नहीं बिगाड़ लिए हैं, जबकि रूस से भी पंगा ले रहा है. पहले अजरबैजान की भारत और रूस दोनों के साथ अच्छी दोस्ती रही है, लेकिन अब स्थिति बिगड़ गई है. रूस-अजरबैजान संबंधों के बिगड़ने का सिलसिला साल 2024 दिसंबर में शुरू हुआ था, जब रूस में अजरबैजानी एयरलाइंस के विमान को गलती से मार गिराया गया. रूस के चेचन गणराज्य की राजधानी ग्रोज्नी के पास हुए इस हादसे में 38 लोग मारे गए थे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
RBI Repo Rate: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, RBI ने 5.5% पर रखा बरकरार, जानें क्या होगा प्रभाव
Satyapal Malik Net Worth: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए सत्यपाल मलिक? प्रॉपर्टी और गोल्ड की पूरी जानकारी
अमेरिकी टैरिफ की धमकी से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
राजस्थान सरकार स्टार्टअप्स को देगी 5 करोड़ का इनाम, 100 करोड़ का इक्विटी फंड