Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान अपने इतिहास के सबसे बड़े आर्थिक संकट को झेल रहा है. देश में अर्थव्यवस्था की ये स्थिति हो गयी है कि उसे अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से लोन लेने को मजबूर होना पड़ा है. इस बीच देश की डूबती अर्थव्यस्था के लिए महंगाई एक दूसरी समस्या खड़ी कर रही है. स्थिति ये हो गयी है कि आमलोगों का खाना पीना मुश्किल हो गया है. CNBC की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान की राजधानी लाहौर में 12 अंडों की कीमत 400 पाकिस्तानी रुपयों के पार निकल गयी है. जबकि, प्याज की कीमत 250 रुपये के पार निकल गयी है. बड़ी बात ये है कि पाकिस्तान की स्थिति में तब भी सुधार नहीं आया, जब आईएमएफ की तरफ से 3 अरब डॉलर के बेलआउट पैकेज की दो किस्तें मंजूरी दे दी गयी है. अंतर्राष्ट्रीय एजेंसी की तरफ से पहली किस्त के रुप में 1.2 अरब अमेरिकी डॉलर जुलाई 2023 में जारी किया गया था. जबकि, अभी 70 करोड़ डॉलर को भी मंजूरी दे दी गयी है. बता दें कि पाकिस्तान में चुनाव कुछ दिनों में होने वाले हैं.
संबंधित खबर
और खबरें