पाकिस्तान को लगा करारा झटका, आईएमएफ ने घटाया आर्थिक वृद्धि दर अनुमान
Pakistan Economy: अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने पाकिस्तान की 2025 की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 3% कर दिया है. इसका प्रभाव पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था, उसकी आर्थिक चुनौतियां और वैश्विक विकास दर पर दिखाई देगा.
By KumarVishwat Sen | January 18, 2025 6:23 PM
Pakistan Economy: पाकिस्तान को आर्थिक मोर्चे पर करारा झटका लगा है. यह झटका कहीं और से नहीं, बल्कि कंगाली में कर्ज देकर पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था को संभालने वाले अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की ओर से लगा है. आईएमएफ ने वर्ष 2025 में पाकिस्तान की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 3% कर दिया है. पाकिस्तान के लिए आर्थिक वृद्धि दर अनुमान में यह संशोधन आईएमएफ की रिपोर्ट ‘विश्व आर्थिक परिदृश्य अपडेटेड: वैश्विक वृद्धि – विविध और अनिश्चित’ में पेश किया गया है. आईएमएफ के इस कदम के बाद पाकिस्तान को न केवल घरेलू स्तर पर बल्कि वैश्विक स्तर पर आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.
2025 में अनुमान में गिरावट
आईएमएफ ने तीन महीने पहले पाकिस्तान की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान 3.2% किया था, जिसे अब 3% कर दिया गया है.
वर्ष 2026 के लिए वृद्धि दर 4% रहने का अनुमान है.
पाकिस्तान की आर्थिक चुनौतियां
आईएमएफ और एशियाई विकास बैंक (एडीबी) दोनों ने पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को लेकर चिंताएं जताई हैं.
एडीबी ने चालू वित्त वर्ष (2024-25) के लिए पाकिस्तान की वृद्धि दर को 3% तक एडजस्ट किया है.
देश में मुद्रास्फीति, उच्च ऋण और विदेशी मुद्रा संकट मुख्य चुनौतियां बनी हुई हैं.
वैश्विक वृद्धि परिदृश्य
आईएमएफ ने वैश्विक वृद्धि दर को 2025 और 2026 दोनों के लिए 3.3% पर स्थिर रखा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.