टैरिफ बम के हमले से ढह गया पाकिस्तानी शेयर बाजार, 8000 अंक से अधिक गिरा केएसई

Pakistan Stock Market: अमेरिकी टैरिफ हमले के बाद पाकिस्तान का शेयर बाजार बुरी तरह लड़खड़ा गया. केएसई-100 इंडेक्स 8,600 अंकों तक टूट गया, जिससे निवेशकों में भारी घबराहट देखी गई. एक घंटे तक कारोबार रोका गया, लेकिन गिरावट थमी नहीं. वैश्विक मंदी की आशंका और अमेरिकी नीतियों से बाजार में भारी अस्थिरता का माहौल बन गया है.

By KumarVishwat Sen | April 7, 2025 7:40 PM
an image

Pakistan Stock Market: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड के टैरिफ बम के हमले से पाकिस्तान का शेयर बाजार सोमवार को भरभराकर ढह गया. हालांकि, उसकी गिरावट को संभालने के लिए करीब घंटेभर तक कारोबार में रोक लगा दी गई. बावजूद इसके उसकी गिरावट थम न सकी और शाम होते-होते खाई और अधिक बढ़ गई.

घंटे भर बंद रहा केएसई का कारोबार

समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के शेयर बाजार (पीएसएक्स) में सोमवार को बेंचमार्क केएसई-100 इंडेक्स में 8,000 से अधिक अंक की गिरावट के कारण एक घंटे के लिए कारोबार रोक दिया गया. वित्तीय विश्लेषकों ने शेयर बाजार में भारी गिरावट के लिए वैश्विक मंदी की आशंका को जिम्मेदार ठहराया. एक घंटे तक कारोबार रुकने के के बाद भी पीएसएक्स में 2,000 अंक की और गिरावट आई. कारोबार के आखिर में यह रिकॉर्ड 8,600 अंक तक टूट गया. केएसई इंडेक्स पिछले बंद स्तर से 3,882.18 या 3.27% की गिरावट के साथ 1,14,909.48 पर बंद हुआ.

वैश्विक मंदी की आशंका से निवेशक चिंतित

आरिफ हबीब सिक्योरिटीज की वित्तीय विश्लेषक उज्मा खान ने कहा कि ऑटोमैटिक ‘सर्किट ब्रेकर’ से घबराहट की स्थिति में बिकवाली को एक घंटे के लिए रोका गया. इससे कारोबार की हाइएस्ट या लोएस्ट सीमा के आगे घटने या बढ़ने पर एक निश्चित समय तक कारोबार रोक दिया जाता है. इसे घबराहटपूर्ण बिकवाली को रोकने और निवेशकों को अत्यधिक बाजार अस्थिरता के दौरान पुनर्मूल्यांकन करने का समय देने के लिए डिजाइन किया गया है. उन्होंने कहा कि निवेशक अमेरिका के टैरिफ और दूसरी वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं की ओर से जवाबी कार्रवाई के कारण वैश्विक मंदी को लेकर चिंतित हैं.

इसे भी पढ़ें: 50 रुपये महंगा हो गया एलपीजी सिलेंडर, उज्ज्वला कनेक्शन पर भी बढ़ेगा दाम

सुबह के कारोबार में ही 5.29% टूट गया था केएसई

पाकिस्तानी शेयर बाजारों का बेंचमार्क केएसई-100 इंडेक्स में सुबह 11:58 बजे तक 6,287.22 अंक या 5.29% की गिरावट आई थी. इसके बाद कारोबार रोक दिया गया. फिर से खुलने के कुछ समय बाद यह पिछले बंद से कुल 8,687.69 या 7.31% की गिरावट के साथ दोपहर 1:15 बजे 1,10,103.97 पर आ गया. दोपहर 2:02 बजे इंडेक्स 1,13,154.63 अंक पर था, जो पिछले बंद से 5,637.03 या 4.75% नीचे था.

इसे भी पढ़ें: पुराने सिक्के बेचकर कर सकते हैं मोटी कमाई? भरोसेमंद प्लेटफॉर्म जानकर करें सौदा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version