सीजफायर के बाद करांची के बाजार में जश्न, KSE ने लगाई 10,118.64 अंकों की छलांग

Pakistan Stock Market: भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम और IMF से मिली फंडिंग के बाद कराची स्टॉक एक्सचेंज में बड़ी उछाल दर्ज की गई. KSE 100 सूचकांक 10,118.64 अंकों की छलांग लगाकर 117,293.27 पर बंद हुआ. ऑपरेशन सिंदूर के बाद बाजार में गिरावट आई थी, जिसे अब रिकवरी मिल गई है, जिससे निवेशकों में उत्साह और बाजार में जश्न का माहौल देखा गया.

By KumarVishwat Sen | May 12, 2025 5:25 PM
an image

Pakistan Stock Market: ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की ओर से की जारी सैन्य कार्रवाई के बाद सीजफायर के ऐलान से कराची के बाजार में सोमवार को जश्न का माहौल देखने को मिला. पाकिस्तान के शेयर बाजार (Pakistan Stock Exchange) के प्रमुख सूचकांक कराची स्टॉक एक्सचेंज (KSE 100) ने सुबह से ही बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की, जो कारोबार के आखिर में 10,118.64 अंक या 9.44% की उछाल के साथ 117,293.27 अंक पर बंद हुआ.

पहलगाम हमले के बाद भारत ने की थी सैन्य कार्रवाई

पिछले 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से 7 मई 2025 को भारतीय सशस्त्र बलों की ओर से ऑपरेशन सिंदूर के तहत सैन्य कार्रवाई शुरू की गई थी. भारत के सैन्य कार्रवाई के बाद 7 और 8 मई 2025 को कराची स्टॉक एक्सचेंज में करीब 10,000 अंक या 11% ये अधिक की गिरावट दर्ज की गई थी. अब जबकि भारत-पाकिस्तान में संघर्ष विराम पर सहमति बन गई है और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की ओर से पाकिस्तान को करीब 1 बिलियन डॉलर से अधिक की फंडिंग मिल गई है, तब कराची स्टॉक एक्सचेंज में उछाल देखा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट का ‘आखिरी सुपरस्टार’, विराट कोहली के बाद अब शायद ऐसा जुनून फिर देखने को न मिले

आईएमएफ की फंडिंग के बाद संभला बाजार

पिछले सात दिनों की बात करें, तो भारत की सैन्य कार्रवाई से पहले 6 मई 2025 को कराची स्टॉक एक्सचेंज 1,14,490.92 अंक पर खुलकर 1,15,060.35 अंक पर बंद हुआ था, जो 12 मई 2025 को 1,17,293.27 अंकों पर बंद हुआ. इन सात दिनों के दौरान इसमें करीब 2,232.35 अंकों की बढ़त दर्ज की गई. माना यह जा रहा है कि कराची के बाजार में 7-8 मई को हुई गिरावट को आईएमएफ की फंडिंग के बाद रिकवरी हासिल कर ली है.

इसे भी पढ़ें: टैरिफ पर नरम पड़े ट्रंप-जिनपिंग, शुल्क पर लगाएंगे 90 दिन की रोक

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version