‘दिवालिया हो चुका है पाकिस्तान, अब आतंकवाद ही हमारा मुकद्दर’, PAK रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का कबूलनामा

सियालकोट में एक समारोह को संबोधित करते हुए PAK रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान पहले ही दिवालिया हो चुका है और अब हम एक दिवालिया देश में रह रहे हैं. इमरान खान पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा की 'इमरान खान ऐसा खेल खेला कि अब आतंकवाद ही हमारा मुकद्दर बन गया है'.

By Abhishek Anand | February 18, 2023 6:51 PM
an image

इस्‍लामाबाद: इनदिनों पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान नगदी संकट से गुजर रहा है, साथ ही पकिस्तान में महंगाई चरम पर है, इस बीच पाकिस्‍तान के रक्षा मंत्री ख्‍वाजा आसिफ ने कबूल किया है कि, पाकिस्‍तान दिवालिया हो चुका है साथ ही उन्होंने कहा कि, अब आतंकवाद हमारा मुकद्दर बन गया है. उन्होंने अपने बयान में आगे कहा, आतंकवाद की शुरुआत पाकिस्‍तान के नेताओं ने की थी. हम आतंकवाद को खुद लेकर आए थे. सियालकोट में एक समारोह को संबोधित करते हुए PAK रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान पहले ही दिवालिया हो चुका है और हम एक दिवालिया देश में रह रहे हैं.

IMF भी नहीं कर सकता हमारी मदद- ख्वाजा आसिफ 

ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान की समस्याओं का समाधान आंतरिक रूप से ही पाया जा सकता है, क्योंकि IMF इस संबंध में मदद नहीं कर सकता. मंत्री ने देश की मौजूदा स्थिति के लिए , नौकरशाही और राजनेताओं को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि पाकिस्तान के संविधान को बार-बार नजरअंदाज किया गया है. PML-N नेता ने कहा कि, डेढ़ साल पहले आतंकवादियों को देश में बसने दिया गया और खतरनाक खेल खेले गए. आलोचकों को देश छोड़ने के लिए मजबूर किया गया.

ख्वाजा ने कहा ‘आतंकवाद का कोई मजहब नहीं’

वहीं, उन्होंने कराची पुलिस कार्यालय पर आतंकवादी हमले को विफल करने के लिए सुरक्षा बलों की सराहना की. मंत्री आसिफ ने कहा कि आतंकवाद किसी भी धर्म या संप्रदाय के बीच अंतर नहीं करता है. धर्म के नाम पर आतंकवाद का इस्तेमाल कीमती जान लेने के लिए किया जाता है. मंत्री ने कहा कि पूरे देश को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत है और तभी इसके खिलाफ लड़ाई लड़ी जा सकती है. हम अब भी इसके प्रति सतर्क नहीं रहे हैं. इसका बुरा असर लगातार सामने आ रहा है.

इमरान खान पर ख्वाजा आसिफ ने साधा निशाना 

ख्वाजा आसिफ ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर जमकर निशाना साधा और उन पर पाकिस्तान में आतंकवाद की वापसी की अनुमति देने का आरोप लगाया. आसिफ ने कहा कि इमरान खान ऐसा खेल खेला कि अब आतंकवाद ही हमारा मुकद्दर बन गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version