PAN Card खोने पर घबरायें नहीं, आधार नंबर की मदद से फट से होगा डाउनलोड, नहीं लगेगा पैसा, जानें कैसे

PAN Card E-Download: भारत सरकार के द्वारा नागरिकों के पहचान पत्र के रुप में जारी किये जाने वाले दस्तावेजों में पैन कार्ड काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. पैन कार्ड की मदद से आप अपना वित्तीय लेन देन बिना किसी परेशानी के करते हैं.

By Madhuresh Narayan | February 15, 2024 11:48 AM
an image

PAN Card E-Download: भारत सरकार के द्वारा नागरिकों के पहचान पत्र के रुप में जारी किये जाने वाले दस्तावेजों में पैन कार्ड काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. किसी भी वित्तीय लेन देन या बैंक के काम में पैन कार्ड का होना जरूरी है. लेकिन, पैन कार्ड गुम हो जाए तो क्या करेंगे.

PAN Card E-Download: पैन कार्ड के गुम होने पर परेशान नहीं हो. इसे आसानी से आयकर विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. इसके लिए बस आधार कार्ड और पैन कार्ड का लिंक होना जरूरी है. इसे डाउनलोड करने के लिए आपको पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं होगी.

PAN Card E-Download: आधार कार्ड के माध्यम से पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ई-गवर्नेंस पोर्टल (https://www.incometax.gov.in/) पर जाना होगा. वहां, ई-पैन डाउनलोड विकल्प का चयन करें. अगर आपके पास खोये हुए पैन कार्ड का नंबर है तो आपको थोड़ी मदद मिलेगी. आप सीधे अपना पैन नंबर डालकर ई पैन डाउनलोड कर सकते हैं.

PAN Card E-Download: अगर गुम हुए पैन कार्ड का नंबर आपके पास नहीं है, तो आप अपने आधार नंबर से इसे डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए फॉर्म भरें, इसमें आधार नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा भरें. पूरा विवरण देने के बाद, इसके बाद, एक ओटीपी (OTP) के माध्यम से आधार सत्यापन का प्रक्रिया पूरा करना होगा. इसके बाद, एक आवेदन संख्या आपको मिलेगा. इसे ध्यान रखें, ये ई-पैन को डाउनलोड करने में मदद करेगा.

PAN Card E-Download: इसके बाद फिर से आयकर विभाग की वेबसाइट पर जाएं. वहां “ई-पैन डाउनलोड” विकल्प का चयन करें और आवेदन संख्या, आधार नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा को भरें. इसके बाद, अपना पैन कार्ड डाउनलोड करके उसे PDF के रुप सेव कर लें. इस डाउनलोड किये पैन डार्ड का प्रिंट निकलवा करके आप लेमिनेट भी करना सकते हैं. इससे आपको भविष्य में कैरी करने में परेशानी नहीं होगी. इसकी मान्यता, ऑरिजनल कार्ड के बराबर ही है. ऐसे में आपको किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version