पार्क मेडी वर्ल्ड लाने जा रही IPO, सेबी में जमा कराए आवेदन

Park Medi World IPO: पार्क मेडी वर्ल्ड ने 1,260 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए सेबी को आवेदन किया है. इसमें 900 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे और 300 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत बेचे जाएंगे. कंपनी इस फंड का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, नए अस्पताल बनाने और मौजूदा सुविधाओं के विस्तार में करेगी. यह उत्तर भारत की दूसरी सबसे बड़ी निजी अस्पताल चेन है, जो 13 मल्टी-सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों का संचालन करती है.

By KumarVishwat Sen | March 29, 2025 11:21 PM
an image

Park Medi World IPO: भारत की अग्रणी अस्पताल चेन में से एक पार्क मेडी वर्ल्ड ने 1,260 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास आवेदन किया है. यह आईपीओ कंपनी के विस्तार और वित्तीय स्थिरता को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

IPO की संरचना

सेबी के पास दाखिल ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, इस आईपीओ में 900 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. 300 करोड़ रुपये के शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बिक्री होगी, जो प्रमोटर अजीत गुप्ता द्वारा की जाएगी. इसके अतिरिक्त, कंपनी 192 करोड़ रुपये तक के प्री-IPO प्लेसमेंट पर विचार कर सकती है. यदि यह प्लेसमेंट पूरा होता है, तो आईपीओ का आकार उसी अनुपात में कम हो जाएगा.

आईपीओ से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल

पार्क मेडी वर्ल्ड इस इश्यू से प्राप्त होने वाली राशि का इस्तेमाल विभिन्न उद्देश्यों के लिए करने की योजना बना रही है.

  • 410 करोड़ रुपये का उपयोग ऋण चुकाने के लिए किया जाएगा.
  • 110 करोड़ रुपये का निवेश नए अस्पताल के विकास और एक मौजूदा अस्पताल के विस्तार में किया जाएगा.
  • 77.19 करोड़ रुपये से मेडिकल उपकरणों की खरीद की जाएगी.
  • बाकी के पैसों का इस्तेमाल नई अधिग्रहण योजनाओं और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.

पार्क मेडी वर्ल्ड उत्तर भारत की अग्रणी अस्पताल चेन

क्रिसिल की रिपोर्ट के अनुसार, पार्क मेडी वर्ल्ड उत्तर भारत की दूसरी सबसे बड़ी निजी अस्पताल चेन है. कंपनी वर्तमान में 13 मल्टी-सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों का संचालन कर रही है. इसके अस्पताल दिल्ली, हरियाणा (अंबाला, गुरुग्राम, करनाल, पानीपत, पालम विहार, सोनीपत, फरीदाबाद), राजस्थान (जयपुर, बहरोड़) और पंजाब (पटियाला, मोहाली) में स्थित हैं.

इसे भी पढ‍़ें: 1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये बड़े नियम! आपकी जेब और जिंदगी पर पड़ेगा सीधा असर

निवेशकों के लिए आकर्षक ऑफर

IPO के जरिए फंड जुटाकर पार्क मेडी वर्ल्ड अपने अस्पताल नेटवर्क का विस्तार करने और वित्तीय मजबूती हासिल करने की योजना बना रही है. निवेशकों के लिए यह एक आकर्षक अवसर हो सकता है, क्योंकि भारत का हेल्थकेयर सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है.

इसे भी पढ़ें: कर्ज के जाल से मुक्ति के 5 कारगर उपाय, जो बदल देंगे आपकी जिंदगी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version