Parvesh Verma Net Worth: एक अरब से बस इतनी कम है दिल्ली के उपमुख्यमंत्री प्रवेश वर्मा की संपत्ति, जानें नेट वर्थ

Parvesh Verma Net Worth: प्रवेश वर्मा की कुल संपत्ति लगभग 90 करोड़ रुपये आंकी गई है. इसमें 77.89 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 12.19 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति शामिल है.

By Abhishek Pandey | February 20, 2025 12:05 PM
an image

Parvesh Verma Delhi Deputy Cm Net Worth: दिल्ली चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हराकर भारी बहुमत से विजयी हुए प्रवेश वर्मा को अब दिल्ली का उप मुख्यमंत्री बनने जा रहे है. ऐसे में यह जानना दिलचस्प होगा कि उनकी कुल संपत्ति कितनी है और उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में क्या जानकारी दी है.

कितनी संपत्ति के मालिक हैं प्रवेश वर्मा?

चुनाव आयोग में दाखिल हलफनामे के अनुसार, प्रवेश वर्मा की कुल संपत्ति लगभग 90 करोड़ रुपये आंकी गई है. इसमें 77.89 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 12.19 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति शामिल है. उनकी संपत्तियों में कृषि योग्य भूमि, गोदाम और घर शामिल हैं. यानी कि प्रवेश वर्मा की कुल संपत्ति एक अरब से सिर्फ 10 करोड़ रुपये कम है.

नकदी और वाहनों की जानकारी

प्रवेश वर्मा के पास 2.20 लाख रुपये की नकदी उपलब्ध है. उनके पास तीन कारें भी हैं:

  • टोयोटा फॉर्च्यूनर – 9 लाख रुपये
  • टोयोटा इनोवा – 36 लाख रुपये
  • महिंद्रा XUV – 11.77 लाख रुपये

प्रवेश वर्मा की आय के मुख्य स्रोत

  • पूर्व सांसद को मिलने वाली पेंशन
  • किराये से होने वाली आमदनी
  • ब्याज से प्राप्त होने वाली आय
  • पार्टनरशिप फर्म से होने वाली कमाई

प्रवेश वर्मा की पढ़ाई-लिखाई (Parvesh Verma’s Education)

प्रवेश वर्मा ने अपनी एमबीए की पढ़ाई नई दिल्ली के कुतुब इंस्टीट्यूशनल एरिया स्थित स्टेट फॉर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से पूरी की है.

प्रवेश वर्मा की इनकम टैक्स रिटर्न के आंकड़े

  • 2023-24: ₹19.68 करोड़
  • 2022-23: ₹12 लाख
  • 2021-22: ₹2.87 करोड़
  • 2020-21: ₹84.61 लाख
  • 2019-20: ₹92.94 लाख

कौन हैं प्रवेश साहेब सिंह वर्मा

दिल्ली के सियासत में पिछले कुछ समय से केजरीवाल के खिलाफ सबसे मुखर आवाज बनकर कोई उभरा है तो वो हैं प्रवेश वर्मा. ये पूर्व सीएम साहेब सिंह वर्मा के बेटे हैं और दिल्ली के पूर्व सांसद भी रह चुके है. इनकी छवि हिंदुवादी नेता की रही है साथ ही माना जा रहा है इस बार बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मैदान में उतारा था.

Also Read: Rekha Gupta Net Worth: दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता के पास कितनी है संपत्ति और गाड़ी?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version