Paytm Payments Bank पर छाया संकट धीरे-धीरे गहरता जा रहा है. पिछले दो दिनों में कंपनी के शेयर का भाव करीब 40 प्रतिशत तक टूट गया है. आज सुबह सुबह कंपनी के स्टॉक प्राइस 20 प्रतिशत यानी 121.80 रुपये टूटकर पिछले 52 हफ्तों के निचले स्तर 487.20 रुपये पर पहुंच गया. वहीं, वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (ओसीएल) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) ने लोगों को आश्वासन दिया है कि 29 फरवरी के बाद भी पेटीएम पहले की तरह काम करता रहेगा. उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि कंपनी पूर्ण अनुपालन के साथ देश की सेवा करने को प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि पेटीएम इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों के लिए आपका पसंदीदा ऐप काम कर रहा है और 29 फरवरी के बाद भी इसी तरह काम करता रहेगा. वन97 कम्युनिकेशंस के पास पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है लेकिन वह इसे अपनी सहयोगी के रूप में वर्गीकृत करता है, अनुषंगी कंपनी के रूप में नहीं.
संबंधित खबर
और खबरें