Paytm Crisis: पेटीएम पर एक तरफ जांच का शिकंजा कसता जा रहा है. दूसरी तरफ, इसके लिए अच्छी खबर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वन 97 कम्युनिकेशंस – पेटीएम की मूल कंपनी – मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली एनबीएफसी और निजी क्षेत्र के ऋणदाता एचडीएफसी बैंक के साथ अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए बातचीत कर रही है. इसके बाद बीएसई पर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर का भाव दोपहर तीन बजे 14.50 प्रतिशत यानी 36.80 रुपये बढ़कर 290.60 रुपये पर पहुंच गया. हिंदू बिजनेस लाइन की रिपोर्ट के अनुसरा, एचडीएफसी बैंक और जियो फाइनेंशियल को पेटीएम के वॉलेट व्यवसाय का अधिग्रहण करने की दौड़ में सबसे आगे बताया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा है कि पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा की टीम पिछले नवंबर से जियो फाइनेंशियल के साथ बातचीत चल रही है. लेकिन पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर आरबीआई के प्रतिबंध से ठीक पहले एचडीएफसी बैंक के साथ बातचीत शुरू हुई थी.
संबंधित खबर
और खबरें