बर्खास्त कर्मचारी से ज्वाइनिंग बोनस नहीं वसूलेगी Paytm, श्रम मंत्रालय से लगी फटकार

Paytm: बेंगलुरु के क्षेत्रीय श्रम आयुक्त ने पेटीएम (Paytm) में कथित बर्खास्तगी के तौर-तरीकों को लेकर एक कर्मचारी की तरफ से शिकायत दायर किए जाने के बाद तेजी से कार्रवाई की और फौरन ही कंपनी को नोटिस जारी किया. पेटीएम प्रबंधन का प्रतिनिधि आयुक्त के सामने पेश हुआ.

By KumarVishwat Sen | July 11, 2024 11:09 AM
an image

Paytm: श्रम मंत्रालय से फटकार लगने के बाद ऑनलाइन भुगतान ऐप मुहैया कराने वाली कंपनी पेटीएम अब अपने बर्खास्त कर्मचारी से ज्वाइनिंग बोनस नहीं वसूलेगी. कर्मचारी की कथित बर्खास्तगी पर श्रम मंत्रालय से फटकार लगने के बाद पेटीएम प्रबंधन बेंगलुरु के क्षेत्रीय श्रम आयुक्त के सामने पेश हुआ और कर्मचारी से ज्वाइनिंग बोनस की वसूली नहीं करने पर राजी हो गया.

श्रम आयुक्त ने मामले का किया निपटारा

आधिकारिक सूत्रों के हवाले से मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पेटीएम ने इस कर्मचारी को नोटिस अवधि का भुगतान करने पर भी सहमति जताई है. सूत्रों ने पेटीएम से जुड़े रहे इस कर्मचारी का नाम नहीं बताया. इस मुद्दे पर ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम की ओर से फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया गया है. सूत्रों ने बताया कि कर्मचारी ने बेंगलुरु में केंद्रीय क्षेत्रीय श्रम आयुक्त की मौजूदगी में नौकरी से हटाए जाते समय पेटीएम की तरफ से की गई वित्तीय पेशकश को स्वीकार कर लिया है. सूत्रों ने कहा कि बातचीत के बाद दोनों पक्षों की संतुष्टि के लिए शिकायत का निपटान कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: बढ़ गईं SBI Home Loan की ब्याज दरें, जानें कितना है इंट्रेस्ट रेट?

पेटीएम ने जबरन किया था बर्खास्त

सूत्रों के मुताबिक, बेंगलुरु के केंद्रीय क्षेत्रीय श्रम आयुक्त ने पेटीएम में कथित बर्खास्तगी के तौर-तरीकों को लेकर एक कर्मचारी की तरफ से शिकायत दायर किए जाने के बाद तेजी से कार्रवाई की और फौरन ही कंपनी को नोटिस जारी किया. उन्होंने कहा कि पेटीएम प्रबंधन का प्रतिनिधि आयुक्त के सामने पेश हुआ और ज्वाइनिंग बोनस की वसूली नहीं करने और कर्मचारी को नोटिस अवधि का भुगतान करने पर सहमत हुआ. पेटीएम के कुछ अन्य कर्मचारियों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है. कुछ अन्य कर्मचारियों ने भी कथित तौर पर पेटीएम द्वारा जबरन बर्खास्तगी के तरीके पर अपना असंतोष व्यक्त किया था.

ये भी पढ़ें: IRCTC Share में नरमी, तो शेयर खरीदना होगा फायदेमंद?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version