रुपे क्रेडिट कार्ड पेश करेगी पेटीएम, एसबीआई कार्ड और एनपीसीआई के साथ किया करार

पेटीएम के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विजय शेखर शर्मा ने मीडिया को बताया कि भारत अगली भुगतान क्रांति के मुहाने पर है जहां ‘क्रेडिट’ मुख्यधारा का भुगतान विकल्प बन जाएगा. एसबीआई कार्ड, पेटीएम रुपे क्रेडिट कार्ड का मेल उपभोक्ताओं के लिए बेहतरीन विकल्प होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2023 9:07 PM
an image

मुंबई : ऑनलाइन पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी पेटीएम ने रुपे नेटवर्क पर ‘पेटीएम एसबीआई कार्ड’ पेश करने के लिए एसबीआई कार्ड के साथ साझेदारी की है. कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. वर्ष 2020 में शुरू हुई पेटीएम और एसबीआई कार्ड की साझेदारी अब भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के रुपे को जोड़कर विस्तार कर रही है. तीनों घरेलू कंपनियां देश में समावेशी, डिजिटल-फर्स्ट वित्तीय सेवाओं के विकास को आगे बढ़ाने के लिए एक हुई हैं.

पेटीएम के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विजय शेखर शर्मा ने मीडिया को बताया कि भारत अगली भुगतान क्रांति के मुहाने पर है जहां ‘क्रेडिट’ मुख्यधारा का भुगतान विकल्प बन जाएगा. उन्होंने कहा कि एसबीआई कार्ड, पेटीएम रुपे क्रेडिट कार्ड का मेल उपभोक्ताओं के लिए बेहतरीन विकल्प होगा.

क्यूआर कोड के जरिए पेमेंट करते हैं पेटीएम यूजर्स

हमारे उपयोगकर्ता पहले से ही क्यूआर कोड आधारित भुगतान का अच्छा उपयोग करते हैं और यूपीआई क्यूआर कोड पर रुपे क्रेडिट कार्ड के काम करने से मोबाइल फोन पर लेनदेन को तेज गति मिलेगी। यह डिजिटल भुगतान का नया युग होगा. हर संस्करण के कार्डधारक पेटीएम के जरिये भुगतान पर दो प्रतिशत कैशबैक और वॉलेट रीलोड और ईंधन व्यय को छोड़कर अन्य सभी खरीदारी पर एक प्रतिशत कैशबैक के हकदार होंगे.

Also Read: पेटीएम के पेमेंट और लोन बिजनेस में तेज बढ़ोतरी, जनवरी-मार्च में और बढ़ी रफ्तार

क्या है खासियत

कंपनी के अनुसार, यह नया कार्ड उपयोगकर्ताओं के लिए असाधारण पुरस्कार और लाभ प्रदान करता है. ग्राहक पेटीएम फर्स्ट मेंबरशिप के जरिए 75,000 रुपये तक के एक्सक्लूसिव प्रिविलेज का आनंद ले सकते हैं, जिसमें ओटीटी प्लेटफॉर्म मेंबरशिप और ऐप के जरिए फ्लाइट टिकट पर छूट शामिल है. पेटीएम एसबीआई कार्ड पेटीएम ऐप पर उपयोग किए जाने पर पुरस्कार और बचत भी प्रदान करता है. कार्डधारकों को पेटीएम एसबीआई कार्ड पर तीन प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा, जब वे ऐप पर मूवी और यात्रा टिकट बुक करेंगे, पेटीएम ऐप पर अन्य सभी खरीदारी पर दो प्रतिशत कैशबैक और कहीं और खर्च करने पर एक प्रतिशत कैशबैक मिलेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version