Paytm: लगातार तीसरे दिन आसमान की तरफ बढ़ा पेटीएम के शेयर का भाव, दो दिनों में 10% उछला स्टॉक

Paytm Share Price: दोपहर 11.30 बजे पेटीएम का शेयर 1.90 प्रतिशत यानी 8.15 रुपये की तेजी के साथ 436.25 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

By Madhuresh Narayan | February 27, 2024 12:11 PM
an image

Paytm Share Price: पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयर में सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन फिर से अपर सर्किट लगा है. संकटग्रस्त वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी का शेयर बीएसई पर सपाट शुरुआत के बावजूद 4.98 प्रतिशत बढ़कर 449.30 पर पहुंच गया, जो इसकी ऊपरी सर्किट सीमा भी है. वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी के शेयरों में अत्यधिक उतार-चढ़ाव का रुख रहा और यह कारोबार के निचले स्तर 413.55 रुपये तक गिर गया. बाद में, वापसी करते हुए यह 1.18 प्रतिशत बढ़कर 433 रुपये पर पहुंच गया. एनएसई पर पेटीएम का शेयर कमजोर शुरुआत के बावजूद सत्र की अधिकतम 4.99 प्रतिशत की बढ़त के साथ 449.50 रुपये पर पहुंच गया. हालांकि, दोपहर 11.30 बजे कंपनी का शेयर 1.90 प्रतिशत यानी 8.15 रुपये की तेजी के साथ 436.25 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

Read Also: Reliance Capital के लिए इंडसइंड इंटरनेशनल की समाधान योजना को एनसीएलटी से मिली मंजूरी, RBI ने लिया था ये एक्शन

पिछले सप्ताह दिखा बेहतर प्रदर्शन

पिछले सप्ताह भी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयरों ने अच्छा प्रदर्शन किया था. सोमवार और शुक्रवार को भी ऊपरी सर्किट सीमा को छुआ था. सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया गया कि विजय शेखर शर्मा ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) के अंशकालिक गैर-कार्यकारी चेयरमैन के पद से इस्तीफा दे दिया है और बैंक के निदेशक मंडल का पुनर्गठन किया गया है. पीपीबीएल एक नए अध्यक्ष की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करेगा. समझा जा रहा है कि इसके कारण ही, आज कंपनी के स्टॉक में तेजी देखने के लिए मिल रही है. शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 288.71 अंक या 0.39 प्रतिशत गिर गया तो एनएसई निफ्टी 71.55 अंक गिरकर 22,141.15 अंक पर आ गया.

पेटीएम में शामिल हुए नये लोग

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नियमों का पालन नहीं करने के लिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक लि. (पीपीबीएल) को 15 मार्च के बाद ग्राहकों से कोई भी नई जमा राशि या ‘टॉप अप’ स्वीकार करने से रोक दिया है. पेटीएम ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पीपीबीएल ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन श्रीनिवासन श्रीधर, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी देबेंद्रनाथ सारंगी, बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व कार्यकारी निदेशक अशोक कुमार गर्ग और पूर्व आईएएस अधिकारी रजनी सेखरी सिब्बल की नियुक्ति के साथ अपने निदेशक मंडल का पुनर्गठन किया है. इसमें कहा गया है कि ये सभी हाल ही में स्वतंत्र निदेशक के रूप में शामिल हुए हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version