पेक्का लुंडमार्क बने नोकिया के अध्यक्ष एवं सीईओ, राजीव सूरी की लेंगे जगह

फिनलैंड की कंपनी नोकिया ने राजीव सूरी की जगह पर पेक्का लुंडमार्क को अपना नया अध्यक्ष और सीईओ नियुक्त किया है. वे सितंबर महीने से अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे.

By KumarVishwat Sen | March 2, 2020 8:18 PM
an image

नयी दिल्ली : दूरसंचार नेटवर्क के उपकरण बनाने वाली फिनलैंड की वैश्विक कंपनी नोकिया ने राजीव सूरी की जगह पेक्का लुंडमार्क को अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने की घोषणा की है. कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने नयी नियुक्ति को अनुमोदित किया है. लुंडमार्क इस साल पहली सितंबर से नयी जिम्मेदारी संभालेंगे और तब तक सूरी इस पद पर बने रहेंगे.

लुंडमार्क फिनलैंड में एस्पू में बैठेंगे. वह 1990-2000 के बीच नोकिया में कई पदों पर काम कर चुके हैं. अभी वह एस्पू में ही तेल कंपनी फोर्टम के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक है. इससे पहले वह कॉनक्रेन कंपनी के सीईओ थे. सूरी नोकिया के साथ 25 साल रहे और अब कोई और काम करना चाहते हैं. उन्होंने कंपनी को अपनी जिम्मेदारी छोड़ने की इच्छा पहले ही जता दी थी.

कंपनी ने कहा है कि नोकिया के निदेशक मंडल नये सीईओ के चयन के काम में सूरी के साथ तालमेल से काम किया और यह काम दो मार्च, 2020 को सम्पन्न हुआ. इस दौरान कंपनी के अंदर के अधिकारियों को तैयार करने से लेकर बाहर के उम्मीदवारों की पहचान करने तक में सूरी ने

निदेशक-मंडल का सहयोग किया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version