Personal Loan: किस बैंक की ब्याज दर सबसे कम? यहां जानिए पूरी लिस्ट

Personal Loan 2025 में पर्सनल लोन के लिए ब्याज दरें 9.50% से शुरू होती हैं और प्रोसेसिंग फीस 0.50% से लेकर 3.5% तक हो सकती है. यह लोन बिना किसी गारंटी के मिलता है और इसका उपयोग आपातकालीन निजी जरूरतों के लिए किया जा सकता है.

By Abhishek Pandey | July 13, 2025 1:19 PM
an image

Personal Loan: वर्ष 2025 की शुरुआत के साथ ही बैंकों ने पर्सनल लोन पर नए ऑफर और दरें जारी की हैं. पर्सनल लोन एक ऐसा अनसिक्योर्ड लोन होता है जिसमें आपको किसी भी प्रकार की संपत्ति गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती. यह लोन मुख्य रूप से मेडिकल इमरजेंसी, शादी, यात्रा, घर की मरम्मत या अन्य निजी खर्चों के लिए लिया जाता है.

2025 में कितनी है पर्सनल लोन की ब्याज दर?

अभी बैंकों द्वारा दी जा रही ब्याज दरें 9.50 प्रतिशत से लेकर 22.31 प्रतिशत तक जा रही हैं. प्रोसेसिंग फीस भी अलग-अलग बैंकों में भिन्न है. कई बैंक 0.50 प्रतिशत से लेकर 3.5 प्रतिशत तक प्रोसेसिंग शुल्क ले रहे हैं. नीचे प्रमुख बैंकों द्वारा पेश की जा रही पर्सनल लोन की ब्याज दरों और फीस की जानकारी दी गई है.

बैंक का नामब्याज दर (प्रतिवर्ष)प्रोसेसिंग फीस
बैंक ऑफ महाराष्ट्र9.50%अधिकतम 1%
एचएसबीसी बैंक10.15% – 16.00%अधिकतम 2%
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया10.30% – 15.30%अधिकतम 1.50%
साउथ इंडियन बैंक10.50% – 22.31%25 लाख से ऊपर के लोन पर 1%
इंडियन ओवरसीज बैंक10.50% – 13.90%अधिकतम 0.50%
आईसीआईसीआई बैंक10.85% – 16.65%अधिकतम 2%
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक10.70% से शुरूअधिकतम 2%
इंडसइंड बैंक10.49% से शुरू3.5% से शुरू

पर्सनल लोन के फायदे क्या हैं?

  • इस लोन में किसी प्रकार की गारंटी या सिक्योरिटी की आवश्यकता नहीं होती.
  • प्रोसेसिंग और वितरण प्रक्रिया बेहद तेज होती है.
  • फिक्स्ड ईएमआई और अवधि की सुविधा मिलती है.
  • इसका उपयोग किसी भी प्रकार के निजी खर्च के लिए किया जा सकता है.

पर्सनल लोन में क्या जोखिम होते हैं?

  • ब्याज दरें होम लोन या एजुकेशन लोन की तुलना में अधिक होती हैं.
  • प्रोसेसिंग फीस, जीएसटी, लेट पेमेंट चार्ज और प्रीपेमेंट पेनाल्टी जैसे अतिरिक्त खर्च जोड़े जाते हैं.
  • समय पर ईएमआई न चुकाने पर क्रेडिट स्कोर पर बुरा असर पड़ सकता है.

पात्रता की शर्तें

पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते समय कुछ बुनियादी शर्तें होती हैं.

  • आपका क्रेडिट स्कोर सामान्यतः 700 से अधिक होना चाहिए.
  • आय स्थिर और प्रमाणित होनी चाहिए.
  • पहचान और आय प्रमाण जैसे दस्तावेज आवश्यक होते हैं.

Also Read: बिना खर्च किए भी बदल सकती है आपकी वित्तीय स्थिति ,जानिए कैसे

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version