Petrol-Diesel Price: कहीं महंगा तो कहीं सस्ता, जानिए देशभर में पेट्रोल-डीजल के आज के दाम
Petrol-Diesel Price: 15 मई 2025 को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली में पेट्रोल ₹94.72 और डीजल ₹87.62 प्रति लीटर है. तेल कंपनियां रोजाना सुबह 6 बजे रेट अपडेट करती हैं. कीमतें कच्चे तेल, टैक्स और विनिमय दर पर निर्भर हैं.
By Abhishek Pandey | May 15, 2025 8:41 AM
Petrol-Diesel Price: देशभर में तेल कंपनियों द्वारा 15 मई 2025 के लिए पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी कर दी गई हैं. राहत की बात यह है कि पेट्रोल और डीजल के रेट्स में आज भी कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है. बीते दो वर्षों से सरकार की कर नीति और वैश्विक बाजार के संतुलन के चलते ईंधन की कीमतें अपेक्षाकृत स्थिर बनी हुई हैं. भारत में इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम जैसी कंपनियां रोजाना सुबह 6 बजे ईंधन की कीमतें अपडेट करती हैं. यह प्रक्रिया अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतों और रुपये-डॉलर विनिमय दर पर आधारित होती है.
किन शहरों में कितने का मिल रहा है पेट्रोल और डीजल?
देश के प्रमुख महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार हैं:
शहर
पेट्रोल (₹/लीटर)
डीजल (₹/लीटर)
नई दिल्ली
₹94.72
₹87.62
मुंबई
₹104.21
₹92.15
कोलकाता
₹103.94
₹90.76
चेन्नई
₹100.75
₹92.34
हैदराबाद
₹107.46
₹95.70
बेंगलुरु
₹102.92
₹89.02
जयपुर
₹104.72
₹90.21
पटना
₹105.58
₹93.80
इंदौर
₹106.48
₹91.88
चंडीगढ़
₹94.30
₹82.45
अन्य शहरों में भी कीमतें इसी रेंज में हैं, लेकिन राज्यों द्वारा लगाए गए वैट और अन्य करों के कारण थोड़ा फर्क हो सकता है.
ईंधन कीमतों को प्रभावित करने वाले अहम कारण
कच्चे तेल का अंतरराष्ट्रीय मूल्य – वैश्विक बाजार में तेल की कीमत में उतार-चढ़ाव सीधा असर डालता है.
रुपया बनाम डॉलर विनिमय दर – भारत कच्चे तेल का बड़ा आयातक है, इसलिए डॉलर की तुलना में रुपया कमजोर होने पर कीमतें बढ़ जाती हैं.
सरकारी टैक्स – केंद्र और राज्य सरकारें एक्साइज ड्यूटी और वैट लगाती हैं, जिससे कीमतें बदलती हैं.
रिफाइनिंग और ट्रांसपोर्ट लागत – तेल को प्रोसेस कर बाजार तक पहुंचाने में लगने वाली लागत भी फाइनल कीमत को प्रभावित करती है.
कैसे जानें अपने शहर का ताजा रेट?
अब आपको पेट्रोल पंप जाने की जरूरत नहीं, एक SMS से भी आप पता कर सकते हैं पेट्रोल-डीजल का रेट:
IOC ग्राहक: RSP <स्पेस> शहर कोड 9224992249 पर भेजें
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.