Petrol Diesel: पेट्रोल-डीजल की कीमत में हो गया बदलाव, चेक करे अपने शहर का दाम
Petrol Diesel: भारत की तेल कंपनियां कीमतों को हर दिन मॉर्निंग में 6 बजे अपडेट करती हैं. अलग-अलग राज्यों में टैक्स और ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट की वजह से ये रेट्स अलग-अलग हो सकती हैं.
By KumarVishwat Sen | January 4, 2025 8:21 AM
Petrol Diesel: देश की सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने साल के आखिरी दिन 4 जनवरी 2025 को फिर खेल कर दिया और पेट्रोल डीजल की नई कीमतें जारी कर दी. हालांकि, ये कंपनियां रोजाना सुबह 6 बजे नई दरों को जारी कर देती हैं. इन कंपनियों ने देश के चार महानगरों के साथ-साथ झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश के प्रमुख जिलों के लिए भी कीमतें जारी की है. हालांकि, दिल्ली और मुंबई सहित देश के चारों महानगरों में आज भी तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. अगर आप बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के निवासी हैं, तो अपने प्रमुख शहरों के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमतें यहां चेक कर सकते हैं.
चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के भाव
पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से सुबह 6 बजे नई दरें जारी की गई हैं. चार महानगरों के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमतें नीचे दी गई हैं.
दिल्ली में पेट्रोल 94.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.67 प्रति लीटर
मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपेय प्रति लीटर और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता में पेट्रोल 104.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.