Petrol-Diesel Price: कच्चे तेल की कीमत में आयी नरमी, फिर भी राजस्थान से बिहार तक में बढ़े पेट्रोल-डीजल के भाव

Petrol-Diesel Price: भारतीय तेल वितरक कंपनियों के द्वारा रोज पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट सुबह छह बजे जारी किया जाता है. तेल कंपनियों के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में परिवर्तन नहीं किया गया है. हालांकि, वैट टैक्स के कारण कीमतों में परिवर्तन देखने को मिल रहा है. आइये जानते हैं आपके शहर में आज क्या कीमत है.

By Madhuresh Narayan | March 23, 2024 8:24 AM
an image

Petrol-Diesel Price: ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत में नरमी देखने को मिल रहा है. आखिरी बंद के अनुसार, WTI Crude Oil 0.54 प्रतिशत गिरकर बढ़कर 80.63 डॉलर प्रतिबैरल पर बिक रहा था. वहीं, Brent Crude Oil 0.41 प्रतिशत फिसलकर 85.43 डॉलर प्रति बैरल के भाव से कारोबार कर रहा था. इस बीच, आज के लिए भारतीय तेल वितरक कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल का रेट जारी कर दिया है. कंपनियों के द्वारा आज भी राष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. हालांकि, वैट टैक्स में परिवर्तन के कारण कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में अंतर देखने को मिल रहा है.

क्या है महानगरों में पेट्रोल-डीजल का भाव

देश की राजधानी दिल्ली में तेल की कीमतें स्थिर हैं. यहां पेट्रोल 94.72 रुपये लीटर और डीजल 87.62 रुपये लीटर पर स्थिर है. जबकि, मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपये लीटर और डीजल 92.15 रुपये और कोलकाता में पेट्रोल 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये बिक रहा है. हालांकि, चेन्नई में पेट्रोल-डीजल की कीमत में 13 पैसे का इजाफा देखने को मिल रहा है. इसके बाद, पेट्रोल 100.88 रुपये लीटर और डीजल 92.47 रुपये लीचर मिल रहा है.

Also Read: अब गुरुवार को खुलेगा बैंकों का ताला, अगर अटका है काम तो जानें क्या है उपाय

अन्य शहरों में क्या है हाल

बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तेजी देखने को मिली हैय यहां पेट्रोल 0.35 पैसे महंगा होकर 105.53 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि, डीजल 33 पैसे महंगा होकर 92.37 रुपये लीटर बिक रहा है. झारखंड की राजधानी रांची में पेट्रोल की कीमत 97.81 रुपये लीटर और डीजल की कीमत 92.56 रुपये लीटर है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 18 पैसे महंगाकर 94.65 रुपये और डीजल 21 पैसे महंगा होकर 87.76 रुपये लीटर है. राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल की कीमत में 35 पैसे और डीजल की कीमत में 31 पैसे का इजाफा हुआ है. इसके बाद, यहां पेट्रोल 105.23 रुपये और डीजल 90.67 रुपये लीटर बिक रहा है. हरियाणा के गुरुग्राम में पेट्रोल 95.18 रुपये और डीजल 88.03 रुपये बिक रहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version