Petrol-Diesel Price Today: सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को (28 मार्च ) पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा देखने को मिला है. दरअसल तेल की कीमत में आज भी बढ़ोतरी की गई है. भारतीय तेल कंपनियों ने 28 मार्च को भी तेल के दाम बढ़ा दिये हैं. IOCL के लेटेस्ट अपडेट पर नजर डालें तो पेट्रोल की कीमतों में 30 पैसे और डीजल में 35 पैसे की वृद्धि की गई है. अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 99.41 रुपये प्रति लीटर हो चुकी है जबकि डीजल की कीमत बढ़कर 90.77 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत आज क्रमश: 99.41 रुपए प्रति लीटर और 90.77 रुपए प्रति लीटर है, (क्रमशः 30 और 35 पैसे की वृद्धि) हुई है. वहीं कारोबारी नगरी मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमतें प्रति लीटर 114.19 रुपये और 98.50 रुपये (क्रमशः 31 पैसे और 37 पैसे की वृद्धि) है. चेन्नई की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत 105.18 रुपये (28 पैसे की वृद्धि) और डीजल की कीमत 95.33 रुपये (33 पैसे की वृद्धि) हुई है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 108.85 रुपए (32 पैसे की वृद्धि) और डीजल की कीमत 93.92 रुपए (35 पैसे की वृद्धि) हुई है.
ऐसे चेक करें अपने शहर का भाव
यदि आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव जानने के इच्छुक हैं तो इसका तरीका बहुत ही आसान है. आप केवल एक SMS के माध्यम से रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत का पता लगा सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजने की जरूरत होती है. यदि आपको अपने शहर का RSP कोड नहीं पता तो जानने के लिए यह यहां क्लिक करें.
Also Read: Bank Strike: हड़ताल की वजह से बैंक आज से रहेंगे बंद, अप्रैल में 15 दिन रहेगी छुट्टी
तेल की कीमतें जानें क्यों बढ़ी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ईंधन की कीमतों में की गई बढ़ोतरी को पिछले दिनों सही ठहराते हुए कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें बढ़ गई हैं और यह स्थिति भारत सरकार के नियंत्रण से बाहर है. जब उनसे पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भारत में 80 प्रतिशत तेल आयात किया जाता है. रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें बढ़ गई हैं और हम इसके बारे में कुछ नहीं कर सकते हैं.
Posted By : Amitabh Kumar
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.