Petrol-Diesel Price: वीकेंड में लॉग ड्राइव पर जाने का है प्लान, पहले देख लें आपके शहर क्या है पेट्रोल-डीजल का भाव

Petrol-Diesel Price Today: ईरान पर इजराइल के हमले के बाद एक बार फिर से कच्चे तेल की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. हालांकि, शनिवार की वजह से मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में आज कारोबार नहीं होगा. फिर भी आज के लिए भारतीय तेल वितरक कंपनियों के द्वारा पेट्रोल-डीजल का रेट जारी कर दिया गया.

By Madhuresh Narayan | April 20, 2024 8:04 AM
an image

Petrol-Diesel Price Today: मिडिल ईस्ट की टेंशन के बीच कच्चे तेल की कीमतों में उठा-पटक का दौर देखने को मिला. ईरान पर इजराइल के हमले के बाद कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से वायदा कारोबार में कच्चा तेल की कीमत 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,878 रुपये प्रति बैरल रह गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चे तेल का मई माह में डिलिवरी होने वाला अनुबंध 18 रुपये 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,878 रुपये प्रति बैरल रह गया. इसमें 3.688 लॉट के लिए कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चा तेल 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 82.89 डॉलर प्रति बैरल हो गया जबकि ब्रेंट क्रूड का दाम 0.11 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता 87.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. इस बीच, भारतीय तेल वितरक कंपनियों ने आज के लिए पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिये हैं.

देश महानगरों में क्या है तेल का हाल

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर हैं. यहां पेट्रोल 94.72 रुपये लीटर और डीजल 87.62 रुपये लीटर पर स्थिर है. जबकि, मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपये लीटर और डीजल 92.15 रुपये और कोलकाता में पेट्रोल 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल-डीजल की कीमत पिछले छह दिनों से स्थिर है. यहां पेट्रोल 100.75 रुपये लीटर और डीजल 92.34 रुपये लीटर हो गया है. झारखंड की राजधानी रांची में पेट्रोल 17 पैसे सस्ता होकर 97.98 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि, डीजल की कीमतों में 17 पैसे की राहत मिली है. यहां डीजल 92.74 रुपये लीटर बिक रहा है.

Also Read: नारायण मूर्ति के 5 महीने के पोते ने की 4.2 करोड़ की पहली कमाई, गिफ्ट में मिले थे 15 लाख शेयर

अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव

बिहार की राजधानी पटना में आज पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर है. यहां पेट्रोल 105.18 रुपये लीटर और डीजल की कीमत 92 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर है. यहां पेट्रोल 94.64 रुपये और डीजल 87.75 रुपये लीटर बिक रहा है. झारखंड की राजधानी रांची में आज लोगों को महंगे पेट्रोल-डीजल की खरीदारी करनी होगी. यहां पेट्रोल 34 पैसे महंगा होकर 98.15 रुपये और डीजल 35 पैसे महंगा होकर 92.91 रुपये लीटर हो गया है.

कैसे चेक करें अपने शहर का फ्यूल रेट

मैसेज के जरिए अपने शहर का फ्यूल रेट जानने के लिए बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज भेजना होगा.वहीं HPCL के ग्राहकों को दाम पता करने के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर मैसेज करें.इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज कर सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version