पेट्रोल-डीजल होगा सस्ता, पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी का बड़ा ऐलान, देखें आज का रेट

Petrol Diesel: पेट्रोल-डीजल सस्ता होने वाला है. ऐसा कहना है पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी का. चलिए जानते है ऐसा किस कारण से हो सकता है.

By Shailly Arya | July 18, 2025 8:52 AM
an image

Petrol Diesel: पेट्रोल-डीजल के दाम कम हो सकते हैं. ऐसा पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है. उन्होनें कहा कि अगर कच्चे तेल की कीमत लंबे समय तक 65 डॉलर प्रति बैरल पर बनी रहती हैं, तो अगले 2-3 महीनों में पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती हो सकती है. उन्होंने दिल्ली में चल रही ‘ऊर्जा वार्ता 2025’ में ये बात कही है.

पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा

हालांकि उन्होंने कहा कि अगर कोई बड़ा भू-राजनीतिक घटनाक्रम, जैसे ईरान-इजराइल तनाव होता है, तो स्थिति बदल सकती है. तेल की कीमतें हाल 65 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई हैं, जिससे ऑयल मार्केटिंग कंपनियों का मुनाफा बढ़ रहा है. ऐसे में सरकार जनता को राहत देने के लिए पेट्रोल-डीजल के दाम घटाने पर विचार कर रही है. बता दें कि तेल कंपनियों को पेट्रोल पर प्रति लीटर ₹12-15 और डीजल पर ₹6.12 का मुनाफा हो रहा है.

सरकार कितना टैक्स लेती है?

केंद्र सरकार पेट्रोल पर ₹21.90 टैक्स लेती है, दिल्ली की सरकार ₹15.40 वैट लेती है. कुल टैक्स ₹37.30 लीटर हो गया. डीजल पर केंद्र सरकार ₹17.80 प्रति लीटर टैक्स लेती है और दिल्ली सरकार वैट के रूप में ₹12.83 लीटर. दोनों को मिलाकर कुल टैक्स ₹30.63 लीटर हो जाता है. भारत में हर महीने हर व्यक्ति की पेट्रोल की खपत औसतन 2.80 लीटर और डीजल की 6.32 लीटर/माह है. इसका मतलब वह पेट्रोल पर हर माह ₹104.44 और डीजल ₹193.58 हर माह टैक्स देता है. दोनों को ​मिलाकर प्र​ति महीने ₹298 होता है.

सबसे महंगा पेट्रोल

देश में सबसे महंगा पेट्रोल आंध्र प्रदेश में है. आंध्र प्रदेश में एक लीटर पेट्रोल 108 रुपए प्रति लीटर है. इसके बाद केरल में 107 रुपए /लीटर, मध्य प्रदेश में 106 रुपए /लीटर और बिहार में 105 रुपए लीटर है. आंध्र प्रदेश में डीजल की कीमत 96 रुपए/लीटर है.

देश में पेट्रोल की सालाना खपत 4,750 करोड़ लीटर यानी प्र​ति व्यक्ति सालाना खपत 33.7 लीटर है, जबकि डीजल की सालाना खपत 10,700 करोड़ लीटर यानी 75.88 लीटर प्र​ति व्यक्ति है.

झारखंड, बिहार में पेट्रोल डीजल का रेट

रांची में आज पेट्रोल की कीमत 97.81 रुपये प्रति लीटर है और डीजल की कीमत 92.56 रुपये प्रति लीटर है.

बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 105.53 रुपये प्रति लीटर है और डीजल 91.49 रुपये प्रति लीटर है.

Also Read: PM Kisan Yojana की 20वीं किस्त का पैसा कल आएगा या नहीं? देखें अपडेट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version