Petrol/Diesel Price: कोरोना महामारी संकट के बीच आम आदमी पर महंगाई की मार जारी है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी जारी है. देश की सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने रविवार को लगातार 8वें भी दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की है. दिल्ली में पेट्रोल के दाम 62 पैसे और डीजल के दाम 64 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं. इस बढ़ोतरी के साथ दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का दाम 75.78 रुपए हो गए हैं. वहीं, डीज़ल की कीमत 74.03 रुपए प्रति लीटर हो गई है. 8 दिनों में पेट्रोल 4.52 रुपए प्रति लीटर और डीजल 4.64 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है.कांग्रेस नेता और बिहार विधान परिषद् के सदस्य मदन मोहन झा ने तेल की कीमतों को लेकर सरकार पर निशाना साधा है.
इंडियन ऑयल (IOCL) की वेबसाइट के मुताबिक, आज मुंबई में पेट्रोल का भाव में 60 पैसे का इजाफा हुआ है, जिसके बाद यहां एक लीटर का भाव 82.70 रुपए हो गया है. वहीं, यहां डीजल का भाव 72.64 रुपए प्रति लीटर है. इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल 58 पैसे महंगा होकर 77.64 रुपए प्रति लीटर हो गया है और डीजल का भाव 57 पैसे बढ़कर 69.80 रुपए हो गया है. चेन्नई में पेट्रोल की कीमत ने 79 रुपए के पार पहुंच गई हैं. आज यहां पेट्रोल 79.53 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 72.18 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.
क्यों महंगे हो रहे तेल के दाम
बता दें कि मार्च में सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद कर में 3 रुपये प्रति लीटर का इजाफा कर दिया था. लेकिन तेल कंपनियों ने इसे ग्राहकों पर नहीं किया यानी कीमतों में टैक्स नहीं बढ़ाया. इसीलिए अब वो पेट्रोल पर रोजाना दाम बढ़ा रही है. इसके अलावा लॉकडाउन में ढील के बाद अचानक से पेट्रोल और डीजल की मांग बढ़ी है. रुपये में गिरावट से भी तेल कंपनियों की चिंता बढ़ी है. लॉकडाउन के बीच तेल कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ा था, अब वे इसकी भरपाई करना चाहेंगी. तेल मंत्रालय के पेट्रोलियम प्लानिंग एंड एनालिसिस सेल के आंकड़ों के मुताबिक, मई में तेल की कुल खपत 1.465 करोड़ टन रही, जो अप्रैल के मुकाबले 47.4 फीसदी ज्यादा है. हालांकि लेकिन पिछले साल की समान अवधि की तुलना में यह मांग 23.3 फीसदी कम है.
हर रोज 6 बजे बदलती है कीमत
बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नए रेट्स लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.
ऐसे पता करें आज के तेल का दाम
पेट्रोल-डीजल का रोज के दाम आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के ग्राहक (आरएसपी) लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता आरएसपी लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता एसपी प्राइस (HP Price) लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं. आपको आपके क्षेत्र का आरएसपी संबंधित तेल कंपनी के वेबसाइट पर मिलेगा.
Posted By: Utpal kant
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.