चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत
देश के चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के भाव की बात करें, तो देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रही है. भारत की औद्योगिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, दक्षिण भारत के प्रमुख शहर चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर बेचे जा रहे हैं.
सुबह 6 बजे जारी हो जाती है पेट्रोल-डीजल की कीमत
भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल के दाम पर तय की जाती हैं. भारत की पेट्रोलियम उत्पाद बेचने वाली कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के आधार पर कीमतों की समीक्षा के बाद रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम जारी करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोजाना सुबह 6 बजे शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों को अपडेट करती रहती हैं.
इसे भी पढ़ें: PM Internship Scheme: पीएम इंटर्नशिप स्कीम हो गई शुरू, 5 हजार पाने के लिए 12 अक्टूबर से ऐसे अप्लाई करें युवा
एसएमएस से चेक करें अपने शहर का भाव
भारत के विभिन्न राज्यों में सरकारों की ओर से पेट्रोल पर लगाने वाले टैक्स की वजह से अलग-अलग शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बदल जाती हैं. आप अपने फोन से एसएमएस के जरिए भी रोज भारत के प्रमुख शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल के ग्राहकों को आरएसपी कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा.
इसे भी पढ़ें: SIP का नियम 7-5-3-1 क्या है, जिसमें छुपा है करोड़पति बनने का राज?
Fuel Cost Calculator : पेट्रोल और डीजल लागत कैलकुलेट करे यहां से
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.