नौकरी चली गई तो PF Account का ब्याज मिलेगा या नहीं?

PF Account: नौकरी करते है तो ये खबर आपके लिए है. अगर आप नौकरी करते हैं तो हर महीने आपकी सैलरी से कुछ अमाउंट पीएफ खाते में चला जाता है. लेकिन अगर आप नौकरी छोड़ दें तो वो आपकी सैलरी से कटा हुआ पैसा का क्या होगा और उसके ब्याज का जानिए इस आर्टिकल में.

By Shailly Arya | July 15, 2025 2:51 PM
an image

PF Account: अगर आप नौकरी करते हैं तो आपका PF अकाउंट जरूर होगा. जिसमें आपकी मंथली सैलरी का कुछ हिस्सा जमा होता है और कंपनी भी अपना योगदान करती है.

कई लोग जानना चाहते है कि अगर नौकरी चली जाती है, तो क्या तब भी PF अकाउंट में ब्याज मिलना जारी रहेगा. इस आर्टिकल में आज हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं.

नौकरी चेंज करते है तो

अगर आप नौकरी चेंज करते है तो भी आपका PF अकाउंट एक्टिव रहता है और आपकी दूसरी कंपनी की सैलरी से PF कटकर जमा होने लगता है. लेकिन अगर आप कहीं और नौकरी करते ही नहीं है तो क्या होगा.

क्या है नियम

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा PF अकाउंट को मैनेज किया जाता है. इसके लिए EPFO ने कई नियम बनाए हैं, जिसके अनुसार अगर आपकी नौकरी चली जाती है और आप कहीं और नौकरी नहीं करते हैं. ऐसी स्थिति में आपके PF अकाउंट में कोई राशि जमा नहीं होगी. इसके साथ ही आपको केवल 3 साल तक की ब्याज का लाभ मिलेगा, इसके बाद आपको ब्याज का लाभ मिलना बंद हो जाएगा.

नौकरी जाने पर PF अकाउंट से कितने पैसे निकाल सकते हैं?

नौकरी जाने पर आप अपने PF अकाउंट से पैसा निकाल सकते हैं. नौकरी जाने के 1 महीने के बाद आप PF अकाउंट से 75 प्रतिशत की राशि निकाल सकते हैं और 2 महीने के बाद आप अपने PF अकाउंट की पूरी राशि निकाल सकते हैं.

Also Read: पैसा पेड़ पर नहीं उगता, लेकिन SIP में खूब उगता है, समझिए कैसे

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version