सात दिन में Pi Network Coin की कीमत दोगुनी, निवेशकों की बल्ले-बल्ले

Pi Network Coin: बिटकॉइन, इथेरियम जैसी क्रिप्टोकरेंसी आज दुनिया भर में निवेश के रूप में तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं. अगर आप भी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करते हैं तो आपके लिए यह एक बड़ी खबर हो सकती है. जबरदस्त गिरावट आने पर निवेशकों का भरोसा खोने वाली क्रिप्टोकरेंसी में तेजी आनी शुरू हो गई है. इसने 7 दिनों में ही निवेशकों की रकम को दोगुना से भी अधिक कर दिया है.

By Abhishek Pandey | May 13, 2025 10:29 AM
an image

Pi Network Coin: पीआई नेटवर्क क्रिप्टोकरेंसी की कीमत में तेजी आनी शुरू हो गई है. पिछले कुछ समय में इसमें काफी तेज गिरावट आई थी, जिससे इस क्रिप्टोकरेंसी पर सवाल उठने शुरू हो गए थे, लेकिन पिछले 7 दिनों में क्रिप्टो ने निवेशकों को 50% से ज्यादा रिटर्न दिया है. जबरदस्त तेजी आने पर क्रिप्टो ने निवेशकों की रकम को दोगुना कर दिया है.

बिटकॉइन, इथेरियम जैसी क्रिप्टोकरेंसी आज दुनिया भर में निवेश के रूप में तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं. अगर आप भी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करते हैं तो आपके लिए यह एक बड़ी खबर हो सकती है. जबरदस्त गिरावट आने पर निवेशकों का भरोसा खोने वाली क्रिप्टोकरेंसी में तेजी आनी शुरू हो गई है. इसने 7 दिनों में ही निवेशकों की रकम को दोगुना से भी अधिक कर दिया है. निवेशकों ने एक हफ्ते में 50% से अधिक तक का रिटर्न पाया है. इस तेजी की वजह से पाई नेटवर्क की कीमत एक बार फिर से एक डॉलर पार गई है.

जहां 11 मई को क्रिप्टोकरेंसी में पाई की कीमत 0.84 डॉलर थी, वहीं 12 मई की सुबह यह तेजी से बढ़कर 1.26 हो गई थी. एक दिन में इसकी कीमत में 50% से भी अधिक की तेजी आई है. सात दिन पहले जिस पाई कॉइन की कीमत 0.58 डॉलर थी, वही अब बढ़कर 1.26 डॉलर हो गई है. यानी इस हफ्ते इसने निवेशकों को 117% रिटर्न दिया है.

पिछले महीने के हालात

पिछले एक महीने में पाई नेटवर्क का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा है. हाल ही में आई तेजी ने इसके प्रदर्शन को काफी मजबूत किया है, जिससे एक महीने में इसका रिटर्न 90% से अधिक हो गया है. हालांकि इस दौरान ऐसे भी कई अवसर आए जब यह क्रिप्टोकरेंसी गिरावट के दौर से भी गुजरी है.

 बिटकॉइन और रिपल में आई बढ़त

पिछले सात दिनों में क्रिप्टो बाजार में जबरदस्त रौनक देखने को मिली है. प्रमुख क्रिप्टोकरेंसीज जैसे बिटकॉइन और रिपल में 10% से अधिक की तेजी दर्ज की गई, वहीं इथेरियम ने 40% से ज्यादा का उछाल दिखाया है. सोलाना में भी 20% से अधिक की बढ़त देखने को मिली, जबकि डॉगकॉइन ने करीब 40% की तेजी दिखाई है.

(इस खबर को साक्षी सिन्हा ने तैयार किया है. वे प्रभात खबर के साथ इंटर्नशिप कर रही हैं)

Also Read: भारतीय शेयर बाजार में हल्की गिरावट के साथ शुरुआत, लेकिन निवेशकों का भरोसा बना रहा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version