च्PIB Fact Check, Jan Dhan Account : जनधन खातों से हर नकदी निकासी पर ग्राहकों से किसी प्रकार का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा. मोदी सरकार ने मीडिया की उस रिपोर्ट को खारिज किया है, जिसमें यह दावा किया गया था कि हर जनधन खाताधारक को प्रत्येक नकदी निकासी पर 100 रुपये का चार्ज देना होगा. सोशल मीडिया पर फेक न्यूज की जानकारी देने वाले पीआईबी फैक्ट चेक ने अपने एक ट्विटर पोस्ट में यह जानकारी दी है.
PIB Fact Check के ट्वीट में कहा गया है कि ”एक मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया है जनधन खातों से हर नकद निकासी पर 100 रुपये चार्ज किए जाएंगे. हमारी पड़ताल में यह पता चला है कि दावा गलत है. जनधन खातों की मुफ्त बैंकिंग सेवाओं के लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाता है. इस संदर्भ में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाता है.”
कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह बताया गया है कि बैंक बचत खातों में नकद जमा या फिर निकासी पर चार्ज बढ़ाने जा रहे हैं, लेकिन PIB Fact Check ने इस दावे को भी खारिज किया है. रिपोर्ट्स में कहा गया था कि बैंक ऑफ बड़ौदा से इसकी शुरुआत होगी, लेकिन सरकार ने साफ किया है कि यह दावा गलत है कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने सूचित किया है कि बचत खातों में नकद जमा और नकद निकासी के चार्ज बढ़ा रहा है.
गौरतलब है कि जनधन खाताधारक को सरकार की ओर से 30 हजार रुपये का जीवन बीमा भी मिलता है. यहीं नहीं, इसके खाताधारक को दो लाख रुपये तक एक्सिडेंटल डेथ कवर इंश्योरेंस के अलावा 10,000 रुपये तक की ओवरड्राफ्ट की फैसिलिटी भी दी जाती है.
Posted By : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.