किसानों को साल में मिलते हैं 6000 रुपये
बताते चलें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना या पीएम किसान योजना के तहत किसानों को आर्थिक सहायता के लिए सरकार की ओर से साल में 6000 रुपये दिए जाते हैं. ये पैसे किसानों के खातों में प्रत्येक चार महीने के अंतराल पर डाले जाते हैं. इस योजना के तहत सरकार एक किस्त में 2000 रुपये का भुगतान करती है. एक साल में तीन किस्तों में सरकार किसानों के खाते में कुल 6000 रुपये प्रदान करती है. केंद्र सरकार ने 1 दिसंबर 2018 में पीएम किसान योजना की शुरुआत की थी. इस हिसाब से देखें, अब पीएम किसान योजना के तहत किसानों के खाते में 17वीं किस्त के पैसे आने हैं.
पीएम किसान के लाभ के लिए ई-केवाईसी कराना जरूरी
अगर कोई किसान पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं और वे इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो उन्हें ई-केवाईसी कराना बेहद जरूरी है. अगर किसी किसान ने ई-केवाईसी नहीं कराया है, तो यह काम जल्द ही करवा लेना चाहिए. ई-केवाईसी के बिना किसी भी किसान को सरकार की इस योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा.
पीएम किसान का ऐसे कराएं ई-केवाईसी
-पीएम किसान योजना के तहत ई-केवाईसी कराने के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करना पड़ता है.
-इसके बाद यहां पर आपको ‘ई-केवाईसी’ के विकल्प पर क्लिक करना है.
-फिर आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना है.
-अब आपको सर्च पर क्लिक करना है.
-फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे यहां दर्ज करें.
-इसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना है और ऐसा करते ही आपकी ई-केवाईसी सफलतापूर्वक हो जाती है.
और पढ़ें: आरबीआई गवर्नर ने रेपो रेट को क्यों रखा 6.5 परसेंट पर स्थिर, पढ़िए मुख्य-मुख्य बातें
गलती होने पर कैसे करें शिकायत
अगर किसानों की ओर से दी गई जानकारियों में कोई गलती है, तो उसे तुरंत दुरुस्त भी किया जा सकता है. गलती होने पर किसान किस्त से वंचित रह सकते हैं. किसान पीएम किसान योजना संबंधी किसी भी तरह की समस्या होने पर किसान ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं. इसके साथ ही पीएम किसान योजना के टॉल फ्री हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं.
और पढ़ें: 4 जून को शेयर बाजार में भारी गिरावट क्यों? ईडी से जांच की वित्त मंत्रालय के पूर्व सचिव उठाई मांग
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.