किसान हो रहे परेशान, कब आएंगे PM Kisan Samman Nidhi Yojana के पैसे?

PM Kisan: पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा सरकार ने अभी तक जारी नहीं किया है. ऐसे में किसान परेशान हो रहे है. जानिए किस दिन किसानों के खाते में पैसे आएंगे, देखिए हर डिटेल्स यहां.

By Shailly Arya | July 22, 2025 2:58 PM
an image

PM Kisan: देश भर के करोड़ो किसान हर दिन अपने बैंक खाते को चेक कर रहे है कि पैसा आया या नहीं.

सरकार देश के हर किसान को आर्थिक सुरक्षा देने को लिए साल में 6,000 रुपए उनके खाते में देती है. 6000 एक बार में आपके खाते में नहीं, ये करीब तीन किस्त में आता है. हर चार महीने में 2000 किसानों के खाते में आता है.

किसानों के अकाउंट में पैसे नहीं आएं

अभी तक सरकार ने 19 किस्त तक जारी कर दी है. 24 फरवरी 2025 को 19वीं किस्त पीएम मोदी ने जारी की थी. ऐसे में देखा जाए तो फरवरी से अब तक में चार महीने से ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन अभी तक किसानों के अकाउंट में पैसे नहीं आएं है.

PM Kisan 20th Installment Date

रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त 2025 को वाराणसी के दौरे पर होंगे. पिछले साल जब खरीफ सीजन में पीएम मोदी वाराणसी आए थे, तब 17वीं किस्त का ऐलान इसी जगह से किया था. इस बार भी ऐसी उम्मीद की जा रही है कि पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र से पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त (PM Kisan 20th Installment Date) का ऐलान कर सकते हैं. ऐसे में माना जा रहा है किसानों को 2 अगस्त के आसपास 2,000 रुपये मिलने की संभावना है. हालांकि, बता दें कि इसको लेकर अब तक केंद्र सरकार की ओर से कोई आधिकारिक घोषना नहीं हुई है.

Also Read: अंबानी और रिलायंस कम्युनिकेशंस पर SBI ने कसा शिकंजा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version