PM Kisan Samman Nidhi Yojna: किसानों के लिए खुशखबरी, जून में आएगी 20वीं किस्त, लेकिन पहले निपटाएं ये जरूरी काम
PM Kisan Samman Nidhi Yojna: PM किसान योजना की 20वीं किस्त जून में आएगी, लेकिन केवल उन्हीं किसानों को मिलेगी जिन्होंने ई-केवाईसी, भू-सत्यापन और NPCI बैंक लिंकिंग पूरी कर ली हो. सरकार 31 मई तक विशेष अभियान चला रही है ताकि सभी पात्र किसान योजना से जुड़ सकें.
By Abhishek Pandey | May 6, 2025 8:07 AM
PM Kisan Samman Nidhi Yojna: केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) के तहत अब तक 19 किस्तें जारी की जा चुकी हैं. अब किसानों को 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतज़ार है, जो जून के पहले हफ्ते में उनके खाते में आने की उम्मीद है. लेकिन इस बार सिर्फ उन्हीं किसानों को पैसा मिलेगा, जो जरूरी दस्तावेज और प्रक्रिया पूरी कर चुके हैं. सरकार ने 31 मई 2025 तक एक विशेष अभियान शुरू किया है, ताकि सभी पात्र किसानों को योजना से जोड़ा जा सके और किसी भी लाभार्थी को अगली किस्त से वंचित न रहना पड़े.
कौन-कौन से काम ज़रूरी हैं अगली किस्त पाने के लिए?
अगर आप चाहते हैं कि आपके खाते में भी 20वीं किस्त की रकम आए, तो नीचे बताए गए तीन जरूरी स्टेप्स को जल्द पूरा करें.
“Farmer Corner” सेक्शन में जाएं और “e-KYC” पर क्लिक करें.
अपना आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें.
OTP आएगा, उसे डालकर वेरीफाई करें.
सफल वेरीफिकेशन के बाद आपकी e-KYC पूरी मानी जाएगी.
बैंक खाता आधार से लिंक और NPCI अपडेट कराएं
किसान का बैंक खाता NPCI (नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) से लिंक होना ज़रूरी है.
इसके लिए किसान अपनी बैंक पासबुक और आधार कार्ड लेकर नजदीकी बैंक शाखा जाएं.
बैंक में NPCI मैपिंग के लिए फॉर्म भरें और जमा करें.
ये प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही DBT (Direct Benefit Transfer) से पैसा ट्रांसफर हो सकेगा.
भू-सत्यापन (Land Seeding) करवाएं
अपने जिले के कृषि विभाग कार्यालय जाएं.
PM किसान का रजिस्ट्रेशन नंबर और खेत के दस्तावेज (खसरा/खतौनी) साथ ले जाएं.
आवेदन पत्र भरें और जरूरी दस्तावेज जमा करें.
अधिकारियों द्वारा सत्यापन के बाद आपकी जमीन से आपकी पहचान जोड़ी जाएगी, जिसे लैंड सीडिंग कहते हैं.
अगर आप एक पात्र किसान हैं और चाहते हैं कि PM किसान योजना की 20वीं किस्त आपके खाते में समय पर आए, तो ऊपर बताए गए तीन स्टेप्स को 31 मई से पहले ज़रूर पूरा कर लें. सरकार की इस योजना का लाभ उठाने के लिए जरूरी है कि आपकी डिटेल्स अपडेट और सत्यापित हों.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.