PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार के द्वारा गरीब और जरूरतमंदों की मदद के लिए कई तरह की योजनाएं चलायी जा रही है. इसमें पीएम किसान योजना भी शामिल है. इस योजना के तहत किसानों के खाते में साल में छह हजार रुपये दिया जाता है. अभी तक सरकार के द्वारा योजना के तहत किसानों के खाते में 15 किस्त दी जा चूकी है. अब योजना से जुड़ी हुई दो अपडेट सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार के द्वारा फरवरी से मार्च के बीच में 16वीं किस्त (PM Kisan Yojana 16th Installment) दी जा सकती है. इसके साथ ही, बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार के द्वारा योजना के तहत जी जाने वाली राशि को दोगुना तक बढ़ाया जा सकता है. यानी लाभुक किसान के खाते में साल में छह हजार के जगह पर 12 हजार रुपये आएंगे. पीएम किसान की राशि बढ़ाने को लेकर चर्चा इस आधार पर की जा रही है कि हाल ही में इंडियन काउंसिल फॉर रिसर्च आन इंटरनेशनल इकोनॉमिक रिलेशन (ICRIER) ने एक रिपोर्ट दी थी. इस रिपोर्ट में किसानों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि को बढ़ाने की वकालत की गयी है. ICRIER ने अपने रिपोर्ट में बढ़ती महंगाई का हलावा देते हुए कहा है कि पीएम किसान योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिया जा रहा है. मगर, महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. महंगाई को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार को किसानों की मदद के लिए आर्थिक सहायता राशि को कम से कम 12 हजार रुपये कर देना चाहिए.
संबंधित खबर
और खबरें