पीएम किसान का आया मैसेज तो हो जाएं सावधान, वर्ना खाली हो जाएगा खाता
PM Kisan Fraud: देश के 11 लाख से अधिक किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना यानी पीएम किसान की 19वीं किस्त के पैसे आने का इंतजार कर रहे हैं. उधर, साइबर फ्रॉड फर्जी मैसेज भेजकर अन्नदाताओं के खाता खाली करने में जुटे हुए हैं.
By KumarVishwat Sen | January 14, 2025 7:06 PM
PM Kisan Fraud: पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त के पैसे आने का इंतजार करने वाले किसान सावधान हो जाएं. कहीं बेसब्री से किया जाने वाला इंतजार आप पर भारी न पड़ जाए. मीडिया में खबर आ रही है कि पीएम किसान के नाम पर साइबर फ्रॉड किसानों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. वे पीएम किसान योजना के नाम पर किसानों के मोबाइल पर मैसेजे भेजते हैं. मैसेज में भेजे गए लिंक पर क्लिक करते ही उनका खाता खाली हो जाता है. ऐसा ही एक वाकिया हैदराबाद से सामने आया है. साइबर फ्रॉड ने पीएम किसान योजना का मैसेज भेजकर किसान के खाते से करीब 1.90 लाख रुपये उड़ा दिए.
पीएम किसान योजना की अगली किस्त का इंतजार
केंद्र सरकार हर साल किसानों को 6,000 की आर्थिक सहायता देती है.
यह राशि तीन किस्तों में किसानों के खातों में भेजी जाती है.
पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जल्द ही जारी हो सकती है.
फ्रॉड से ऐसे हो रहा है नुकसान
हैदराबाद में एक 53 वर्षीय व्यक्ति के साथ साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया.
किसान ने पीएम किसान योजना का दावा करने वाले एक वॉट्सऐप लिंक पर क्लिक किया.
लिंक पर क्लिक करते ही 1.9 लाख रुपये उनके खाते से गायब हो गए.
फर्जी मैसेज सरकारी योजना से जुड़ा हुआ लग रहा था, लेकिन यह ठगी का जरिया था.
ऐसे फ्रॉड से ऐसे बचें
किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें.
पीएम किसान योजना से संबंधित जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाएं.
किसी भी मैसेज, कॉल या ईमेल के जरिए व्यक्तिगत जानकारी न दें.
गलत लाभ उठाने वालों पर कार्रवाई
कई किसानों को पीएम किसान योजना की लाभार्थी सूची से बाहर कर दिया गया है.
गलत तरीके से लाभ उठाने वालों से राशि की वसूली की जा रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.