PM Kisan Yojana: देश के करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी है. उनका इंतजार अब फाइनली 2 अगस्त को खत्म होने वाला है. क्योंकि, 2 अगस्त को उनके खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 20वीं किस्त भेज दी जाएगी. इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी गई है. इस बार किसानों के खाते में 20वीं किस्त वाराणसी से भेजी जाएगी. पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किसानों के खाते में योजना के पैसे भेजेंगे.
X पर दी गई जानकारी | PM Kisan Yojana
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर Agriculture INDIA ने पोस्ट के जरिए बताया है कि, “अब और इंतजार नहीं! PM-Kisan की 20वीं किस्त 2 अगस्त, 2025 को वाराणसी, उत्तर प्रदेश से सीधे आपके खाते में पहुंचेगी. मैसेज टोन बजे तो समझिए आपके खाते में किसान सम्मान की धनराशि पहुंच गई है.” इस पोस्ट के बाद से यह साफ है कि 2 अगस्त को किसानों के खाते में 2000 हजार रुपये आ जाएंगे.
अब और इंतजार नहीं!
— Agriculture INDIA (@AgriGoI) July 29, 2025
PM-Kisan की 20वीं किश्त 2 अगस्त, 2025 को वाराणसी, उत्तर प्रदेश से सीधे आपके खाते में पहुंचेगी।
मैसेज टोन बजे तो समझिए आपके खाते में किसान सम्मान की धनराशि पहुंच गई है।#AgriGoI #Agriculture #PMKisan #PMKisan20thInstallment @PMOIndia @narendramodi… pic.twitter.com/pgqTLOWNPM
क्या है PM Kisan Yojana?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN Yojana) के जरिए देश भर के करोड़ों छोटे और सीमांत किसानों को सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करती है. इस योजना के तहत किसानों के खाते में साल भर में 6000 हजार रुपये भेजे जाते हैं. योजना की राशि किसानों के खाते में 3 किस्त के रूप में हर चार महीने पर भेजी जाती है. इस बार पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त लगभग देश के 9.3 करोड़ किसानों को भेजी जाएगी. हालांकि, पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त उन्हीं किसानों के खाते में भेजी जाएगी, जिनकी केवाईसी (e-KYC) और भूमि सत्यापन की प्रक्रिया पूरी है.
किस्त की राशि न अटके इसलिए तुरंत करा लें ये काम
- अगर आप किसान निधि योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो बैंक जाकर पता करवाएं कि आपका आधार बैंक खाते से लिंक है या नहीं. अगर नहीं है तो तुंरत करवाएं.
- अगर आपने ई-केवाईसी नहीं करवाई है, तो योजना की आधिकारिक वेबसाइट (pmkisan.gov.in) या पास के किसी सीएससी केंद्र में जाकर करवा लें.
- अगर भूमि सत्यापन की प्रक्रिया पूरी नहीं की गई है तो समय रहते ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी माध्यम से इसे करवा लें.
यह भी पढ़ें: बुढ़ापे का सबसे बड़ा सहारा है ये सरकारी स्कीम, 8 करोड़ भारतीयों की बनी पहली पसंद, ऐसे करें ऑनलाइन एनरोल
यह भी पढ़ें: UPI New Rules: गूगलपे, फोनपे और पेटीएम यूजर्स ध्यान दें! 1 अगस्त से लागू होंगे यूपीआई के ये 5 नए नियम
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
RBI Repo Rate: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, RBI ने 5.5% पर रखा बरकरार, जानें क्या होगा प्रभाव
Satyapal Malik Net Worth: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए सत्यपाल मलिक? प्रॉपर्टी और गोल्ड की पूरी जानकारी
अमेरिकी टैरिफ की धमकी से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
राजस्थान सरकार स्टार्टअप्स को देगी 5 करोड़ का इनाम, 100 करोड़ का इक्विटी फंड