पीएम किसान योजना: 20वीं किस्त का ऐलान, 9.7 करोड़ किसानों को इस दिन मिलेंगे पैसे

PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त जारी करने वाले हैं. इस योजना का लाभ देश के 9.7 करोड़ किसानों को मिलेगा. पीएम-किसान योजना के तहत सालाना 6,000 रुपये मिलते हैं, जो 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में सीधे उनके बैंक खातों में डाले जाते हैं.

By Neha Kumari | July 30, 2025 3:51 PM
an image

PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी करेंगे. इस योजना के तहत देशभर के 9.7 करोड़ किसानों को 20,500 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी. सरकार की प्रमुख डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर स्कीम 2019 में पेश की गई थी. इस योजना के तहत अब तक 19 किस्तों के माध्यम से 3.69 लाख करोड़ रुपये सीधे किसानों के खातों में डाले जा चुके हैं.

कृषि मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी

कृषि मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी बयान में कहा गया है कि “पीएम-किसान की अगली किस्त दो अगस्त को जारी की जाएगी. 20वीं किस्त में 9.7 करोड़ किसानों को करीब 20,500 करोड़ रुपये की राशि का ट्रांसफर किया जाएगा.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जारी करेंगे किस्त

जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान इस किस्त को जारी करेंगे. कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली स्थित कृषि भवन में एक तैयारी बैठक की. इस बैठक में कृषि सचिव देवेश चतुर्वेदी, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ. एम. एल. जाट और कृषि मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

धनराशि सीधे किसानों के खातों में डाली जाएगी

पीएम-किसान योजना के तहत पात्र किसानों को 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में सालाना 6,000 रुपये मिलते हैं, जो सीधे उनके बैंक खातों में डाले जाते हैं. इस योजना का उद्देश्य कृषि योग्य भूमि रखने वाले छोटे और सीमांत कृषक परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है.

किसानों को 20वीं किस्त प्राप्त करने के लिए अपनी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करनी होगी. साथ ही यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका आधार उनके बैंक खाते से जुड़ा हो और सटीक भूमि रिकॉर्ड कायम हो. यह योजना सरकार की प्रमुख कल्याणकारी पहल में से एक बनकर उभरी है और ग्रामीण भारत में कृषक परिवारों को महत्वपूर्ण वित्तीय सहायता उपलब्ध कराती है.

यह भी पढ़े: Parliament Monsoon Session: ‘कान खोलके सुन लें, PM मोदी और ट्रंप के बीच नहीं हुई कोई बात,’ विपक्ष पर बरसे जयशंकर

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
vineetrelated_posts_newamp_1026_post_3632095
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version