रोजगार सृजन के लिए पीएम मोदी का बड़ा ऐलान! कौशल विकास, इनोवेशन और AI में निवेश पर जोर

PM Modi on Employment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार सृजन को लेकर अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई और उद्योग जगत से नवाचार, कौशल विकास और AI में निवेश बढ़ाने का आह्वान किया. इन सुधारों से युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर मिलेंगे और भारतीय अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी.

By KumarVishwat Sen | March 5, 2025 4:36 PM
an image

PM Modi on Employment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को रोजगार सृजन और आर्थिक विकास को गति देने के लिए सभी हितधारकों से कौशल विकास (Skill Development) और इनोवेशन (Innovation) में निवेश करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए AI, चिकित्सा शिक्षा, औद्योगिक प्रशिक्षण और शहरी नियोजन में बड़ा निवेश जरूरी है.

युवाओं के लिए मोदी सरकार की नई पहल

  • 3 करोड़ युवाओं को स्किल ट्रेनिंग: 2014 से अब तक तीन करोड़ युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जा चुका है.
  • 1000 आईटीआई अपग्रेड: सरकार ने 1,000 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) को आधुनिक तकनीक से उन्नत करने का निर्णय लिया है.
  • 5 उत्कृष्टता केंद्र (Centers of Excellence): व्यावसायिक शिक्षा को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए पांच नए उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किए जाएंगे.
  • पीएम इंटर्नशिप योजना: युवाओं को नए अवसर और व्यावहारिक कौशल देने के लिए PM Internship Scheme शुरू की गई है.
  • 10,000 मेडिकल सीटें: इस साल के बजट में 10,000 अतिरिक्त मेडिकल सीटें जोड़ी जाएंगी, अगले पांच वर्षों में यह संख्या 75,000 तक बढ़ाई जाएगी.

भारतीय अर्थव्यवस्था जल्द पहुंचेगी 5,000 अरब डॉलर के स्तर पर

प्रधानमंत्री ने कहा, ”आईएमएफ की रिपोर्ट के अनुसार, भारत की अर्थव्यवस्था 2015-2025 के दशक में 66% बढ़ी है. वर्तमान में भारतीय अर्थव्यवस्था 3,800 अरब डॉलर की है और जल्द ही 5,000 अरब डॉलर का लक्ष्य हासिल कर लेगी.”

AI और डिजिटल इंडिया पर विशेष जोर

  • 500 करोड़ रुपये AI शोध के लिए: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में भारत की अग्रणी भूमिका सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय लार्ज लैंग्वेज मॉडल स्थापित किए जाएंगे.
  • AI से भारतीय अर्थव्यवस्था को लाखों करोड़ का योगदान मिलेगा.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: Shahzadi Case Dubai: दुबई में शहजादी को कैसे दिया गया मृत्युदंड, फांसी या फिर कुछ और?

टूरिज्म, हेल्थकेयर और इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश के फायदे

  • पर्यटन क्षेत्र को बुनियादी ढांचे का दर्जा: नए रोजगार अवसर खुलेंगे.
  • चिकित्सा पर्यटन (Medical Tourism) को बढ़ावा: हेल्थकेयर सेक्टर में निवेश करने की अपील.
  • योजनाबद्ध शहरीकरण के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का आवंटन: रियल एस्टेट सेक्टर के लिए बड़ा अवसर

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: भारत को पीछे छोड़ने के लिए छाती पीट रहे हैं शहबाज शरीफ, लेकिन सच्चाई कर रही कुछ और ही बयां

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version