PM Modi In Maldives: मालदीव की स्वतंत्रता दिवस हर साल 26 जुलाई को मनाया जाता है. इस बार 60वीं वर्षगांठ के समारोह में बतौर ‘मुख्य अतिथि’ मोदी को बुलाया गया है.
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुईज्जू चुनाव अभियान में एक बार भारत के खिलाफ नारा लगा था. साल 2023 की बात है मालदीव के राष्ट्रीय चुनावों में नारा लगा था इंडिया आउट. तब मुईज्जू ने ऐसा कहा था कि वो सत्ता में आते ही मालदीव में मौजूद भारतीय सैनिकों को वापास लौटा देंगे. उस वक्त 77 भारतीय सैनिकों की एक टुकड़ी मालदीव में मौजूद थी. इसके बाद मुईज्जू राष्ट्रपति बनने के बाद अपनी पहली यात्रा के लिए दिसंबर 2023 में तुर्की गए. जबकि मालदीव में राष्ट्रपति बनने के बाद भारत आने की रवायत है.
जल्द ही मालदीव को समझ आ गया कि भारत से दुश्मनी उनको भारी पड़ जाएगी. तब ही तो आज जब मोदी मालदीव पहुंचे तो उनके स्वागत के लिए मालदीव की पूरी सरकार जोर शोर से स्वागत कर रही थी.
मोदी के स्वागत के लिए
आज मोदी के स्वागत के लिए खुद राष्ट्रपति मुइज्जू, मालदीव के विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री, वित्त मंत्री, गृह मंत्री एयरपोर्ट पर मौजूद थे.
अब बात पर्यटन की
मालदीव की अर्थव्यवस्था में पर्यटन का योगदान 28% है, जिसमें भारतीय पर्यटक सबसे बड़े समूह में से एक है. हर साल कई भारतीय वहां छुट्टियां मनाने जाते है. साल 2024 में “बायकॉट मालदीव” अभियान के बाद भारतीय प्रर्यटकों की संख्या घट गई थी. उसी वक्त पीएम मोदी ने लक्ष्यद्वीप की एक फोटो शेयर कीय ये संदेश था कि अगर मालदीव नहीं सुधरा तो हमारे पास लक्ष्यद्वीप जैसी सुंदर जगह भी एवेलेवल है.
ये भी पढ़े: भारत के 1 रुपए से 1 लाख तक, मालदीव में कितना ताकतवर है हमारा पैसा?
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
RBI Repo Rate: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, RBI ने 5.5% पर रखा बरकरार, जानें क्या होगा प्रभाव
Satyapal Malik Net Worth: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए सत्यपाल मलिक? प्रॉपर्टी और गोल्ड की पूरी जानकारी
अमेरिकी टैरिफ की धमकी से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
राजस्थान सरकार स्टार्टअप्स को देगी 5 करोड़ का इनाम, 100 करोड़ का इक्विटी फंड