Home Badi Khabar UJJWALA YOJANA: ऐसे आपको FREE मिलेगा LPG कनेक्‍शन, घर बैठे आप कर सकते हैं अप्लाई, जानें कैसे

UJJWALA YOJANA: ऐसे आपको FREE मिलेगा LPG कनेक्‍शन, घर बैठे आप कर सकते हैं अप्लाई, जानें कैसे

0
UJJWALA YOJANA: ऐसे आपको FREE मिलेगा LPG कनेक्‍शन, घर बैठे आप कर सकते हैं अप्लाई, जानें कैसे
Kolkata: A worker carries an LPG cylinder to load it onto a truck for delivery, in Kolkata, Tuesday, March 02, 2021. LPG prices have gone up by Rs 125 per 14.2-kg cylinder since the beginning of February. (PTI Photo/Swapan Mahapatra)(PTI03_02_2021_000115A)

क्या आपको भी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ लेना है. यदि इसका जवाब हां है तो ये खबर आपके काम की है. जी हां….प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सरकार गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लाभार्थियों को एलपीजी का कनेक्शन देने का काम करती है. आपको बता दें कि इस योजना का लाभ केवल महिलाएं उठा सकती हैं. साथ ही आवेदक महिला की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए. इसके अलावा यदि एक ही घर में इस योजना के तहत कोई अन्य एलपीजी कनेक्शन होगा तो उन्हें यह लाभ नहीं दिया जाएगा.

-उज्ज्वला कनेक्शन के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की आपको है जरूरत

-उज्ज्वला कनेक्शन के लिए ई-केवाईसी (know your customer) जरुरी होता है.

-बीपीएल राशन कार्ड या किसी राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया राशन कार्ड, जिसमें गरीबी रेखा से नीचे होने का प्रमाण आपके पास हो.

-आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड की आपको जरूरत होगी.

-बैंक खाता नंबर और आईएफएससी कोड की जरूरत होगी.

-एक पासपोर्ट साइज का फोटो अपने साथ रखें.

-ऐसे करें उज्जवला योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन

-सबसे पहले उज्जवला योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://www।pmuy।gov।in/hi/ को अपने कंप्यूटर पर ओपन कर लें.

-यहां पर आपको इण्डेन, भारत गैस और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (एचपी) के ऑप्शन नजर आयेंगे.

-आप अपनी सुविधा अनुसार को भी ऑप्शन चुनने का का करें.

-इसके बाद सावधानीपूर्वक सभी डिटेल्स भरने का काम करें.

-इसके आलावा आप चाहे तो फॉर्म डाउनलोड कर लें. इसे भरकर पास गैस एजेंसी डीलर के पास जमा भी कर सकते हैं.

-डॉक्यूमेंट वैरिफाई होने के बाद आपको एलपीजी गैस कनेक्शन जारी करने का काम किया जाएगा.

Also Read: Old Note Earn Money Idea: केवल पांच रुपये का एक नोट आपको देगा मोटी कमाई, यहां जानें कैसे

कनेक्शन के साथ आपको मिलेगा ये : उज्जवला योजना के लाभार्थियों को सरकार फ्री में एलपीजी गैस कनेक्शन, भरा हुआ सिलेंडर और चूल्हा देने का काम किया जाता है. यही नहीं सरकार द्वारा लाभार्थियों को पहली रिफिल मुफ्त में उपलब्ध करवाई जाती है.

और जानकारी के इस नंबर पर करें संपर्क: अक्सर लोग उज्जवला योजना के बारे में जानकारी लेने के लिए परेशान नजर आते हैं, लेकिन सरकार ने इसके लिए हेल्पलाइन और टोल फ्री नबंर जारी किये हैं.

हेल्पलाइन नंबर-1906

टोल फ्री नंबर-18002666696

Posted By : Amitabh Kumar

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version