PNB के ग्राहक कृपया ध्यान दें! अपने खातों के KYC जल्द करें अपडेट, वरना हो जाएंगा बंद

PNB KYC Update: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने अपने ग्राहकों को 8 अगस्त 2025 तक केवाईसी (केवाईसी) अपडेट करने की अंतिम तिथि दी है. निर्धारित समय में केवाईसी अपडेट न करने पर खातों पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है. बैंक ने ग्राहकों से पहचान प्रमाण, पते का प्रमाण, पैन/फॉर्म 60, फोटो और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी शाखा, पंजीकृत ईमेल या पीएनबी वन/इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से जमा करने की अपील की है. आरबीआई दिशानिर्देशों के तहत यह प्रक्रिया अनिवार्य है.

By KumarVishwat Sen | July 23, 2025 8:57 PM
an image

PNB KYC Update: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने अपने ग्राहकों को समय रहते सतर्क करते हुए केवाईसी (अपने ग्राहक को जानो) को अपडेट करने की प्रक्रिया जल्द पूरा करने की अपील की है. यदि निर्धारित समयसीमा यानी 8 अगस्त 2025 तक ग्राहक अपने खातों का केवाईसी अपडेट नहीं करते, तो बैंक खातों पर लेनदेन प्रतिबंध लगाया जा सकता है.

क्यों जरूरी है केवाईसी अपडेट?

केवाईसी यानी ‘नो योर कस्टमर’ बैंकिंग प्रक्रिया का अहम हिस्सा है, जो ग्राहकों की पहचान और पते की पुष्टि सुनिश्चित करता है. पीएनबी ने यह फैसला भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के दिशानिर्देशों के तहत लिया है, ताकि बैंकिंग सेवाओं का सुरक्षित और सुचारु संचालन सुनिश्चित किया जा सके.

किन ग्राहकों को करना होगा केवाईसी अपडेट?

यह निर्देश केवल उन ग्राहकों पर लागू होता है, जिनके खातों का केवाईसी 30 जून, 2025 तक अपडेट किया जाना जरूरी है. ऐसे खाताधारकों को जल्द से जल्द अपनी पहचान और पते से संबंधित दस्तावेज बैंक को उपलब्ध कराने होंगे.

कौन-कौन से दस्तावेज देने होंगे?

KYC अपडेट के लिए कुछ अहम दस्तावेजों की जरूरत होगी.

  • पहचान प्रमाण (जैसे आधार, पासपोर्ट, वोटर आईडी)
  • पता प्रमाण
  • हाल ही की पासपोर्ट साइज फोटो
  • पैन कार्ड या फॉर्म 60
  • आय प्रमाण (यदि लागू हो)
  • मोबाइल नंबर (यदि पंजीकृत नहीं है)
  • अन्य कोई आवश्यक दस्तावेज

केवाईसी कैसे करें अपडेट?

पीएनबी ने ग्राहकों की सुविधा के लिए केवाईसी अपडेट के तीन तरीके उपलब्ध कराए हैं.

  • पीएनबी वन ऐप के जरिए: मोबाइल ऐप डाउनलोड करके केवाईसी दस्तावेज अपलोड करें.
  • इंटरनेट बैंकिंग (आईबीएस) के जरिए: पीएनबी की वेबसाइट पर लॉगिन करके अपडेट करें.
  • ब्रांच, ईमेल या डाक के जरिए: संबंधित दस्तावेज अपनी शाखा में जमा करें या पंजीकृत ईमेल/डाक के माध्यम से भेजें.

इसे भी पढ़ें: Trade Deal: डोनाल्ड ट्रंप के ट्रेड डील से कुछ एशियाई देशों को राहत, चीन को करना पड़ेगा इंतजार

केवाईसी अपडेट न करने पर ट्रांजेक्शन पर रोक

अगर आप पीएनबी ग्राहक हैं और आपके खाते का केवाईसी अपडेट पेंडिंग है, तो 8 अगस्त 2025 से पहले केवाईसी प्रक्रिया पूरी करें. ऐसा न करने पर आपके खाते में लेनदेन पर रोक लग सकती है. बैंकिंग सेवाएं जारी रखने के लिए तुरंत कार्रवाई करें.

इसे भी पढ़ें: 8th Pay Commission पर जल्द आ सकती है बड़ी खबर, राज्यों के साथ बैठक कर रही सरकार

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version