Pratap Chandra Sarangi Net Worth: संसद में घायल हुए प्रताप चंद्र सारंगी के पास कितनी है संपत्ति? कहे जाते हैं ‘ओडिशा का मोदी’
Pratap Chandra Sarangi Net Worth: आज 19 दिसंबर 2024 संसद परिसर में सांसदों के बीच धक्का-मुक्की की घटना सामने आई. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ सांसद प्रताप सारंगी इस घटना में घायल हो गए
By Abhishek Pandey | December 19, 2024 6:52 PM
Pratap Chandra Sarangi Net Worth: 19 दिसंबर 2024 को संसद परिसर में धक्का-मुक्की की घटना में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ सांसद प्रताप सारंगी घायल हो गए. ओडिशा के बालासोर से सांसद सारंगी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके धक्के के कारण एक अन्य सांसद उन पर गिर गए, जिससे उनके सिर में चोट आई और खून बहने लगा. फिलहाल सारंगी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है. आइए जानते हैं उनकी संपत्ति और जीवनशैली के बारे में.
Pratap Chandra Sarangi की संपत्ति और जीवनशैली
प्रताप सारंगी जिन्हें “ओडिशा के मोदी” भी कहा जाता है अपनी सादगी और समाजसेवा के लिए जाने जाते हैं. अविवाहित सारंगी ने अपना पूरा जीवन समाज को समर्पित कर दिया है. वह एक साधारण मिट्टी के घर में रहते हैं और आज भी साइकिल की सवारी करते हैं.
प्रताप चंद्र सारंगी ओडिशा के बालासोर सीट से लोकसभा सांसद हैं. उनका जन्म ओडिशा के एक साधारण और गरीब परिवार में हुआ. धार्मिक प्रवृत्ति के कारण वह साधु बनना चाहते थे और रामकृष्ण मठ से जुड़े. लेकिन परिवार की जिम्मेदारियों को देखते हुए उन्होंने साधु बनने का विचार त्याग दिया और समाज सेवा में जुट गए.
सारंगी ने नीलगिरी के फकीर मोहन कॉलेज से स्नातक किया और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) में जिला स्तर के कार्यकर्ता के रूप में अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल में भी सक्रिय भूमिका निभाई. आज उनकी सादगी और समाज सेवा के कारण वह एक प्रेरणा बने हुए हैं.
Pratap Sarangi जिन्होंने लगाया Rahul Gandhi पर धक्का देने का आरोप ?
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.