पंजाब नेशनल बैंक का नए साल का तोहफा, फिक्स्ड डिपॉजिट पर बढ़ा दिया इंट्रेस्ट रेट
Fixed Deposit: पंजाब नेशनल बैंक की ओर से एफडी पर ब्याज दरों में की गई वृद्धि से ग्राहकों को अपने निवेश पर बेहतर रिटर्न हासिल होगा. बैंक की यह पहल निवेशकों के लिए नए साल की शुरुआत में एक सकारात्मक संकेत है, जिससे वे अपनी बचत को सुरक्षित और लाभदायक बना सकते हैं.
By KumarVishwat Sen | January 2, 2025 3:14 PM
Fixed Deposit: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने नए साल के अवसर पर अपने ग्राहकों को तोहफा देते हुए फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर ब्याज दरों में वृद्धि की है. बैंक ने कुछ चुनिंदा अवधियों के लिए ब्याज दरों में संशोधन किया है, जो 1 जनवरी 2025 से प्रभावी हो गई हैं. आइए, जानते हैं कि पंजाब नेशनल बैंक की ओर से फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर बढ़ाने के बाद आपको कितना फायदा होगा.
पंजाब नेशनल बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट की नई ब्याज दरें
400 दिनों की अवधि: सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर 7.25% सालाना और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.75% सालाना निर्धारित की गई है.
1 वर्ष की अवधि: सामान्य नागरिकों के लिए 6.80% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.30% सालाना की दर से ब्याज मिलेगा.
2 वर्ष से 3 साल तक की अवधि: सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर 7.00% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.50% सालाना होगी.
टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट
पंजाब नेशनल बैंक की ओर से टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट पर भी ब्याज दरों में वृद्धि की गई है.
5 वर्ष की अवधि के लिए सामान्य नागरिकों के लिए 6.50% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.00% प्रति वर्ष की दर से ब्याज मिलेगा.
बैंक की ओर से उठाए गए इस कदम से ग्राहकों को टैक्स सेविंग में मदद मिलेगी.
पंजाब नेशनल बैंक 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाएं प्रदान करता है, जिससे ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार निवेश कर सकते हैं. वरिष्ठ नागरिकों को सभी अवधि की फिक्स्ड डिपॉजिट पर सामान्य ब्याज दर से 0.50% अधिक ब्याज प्रदान किया जाता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.