Rahul Gandhi: लोकसभा 2024 के लिए अपना नामांकन दाखिल करते वक्त राहुल गांधी ने अपनी संपत्ति की जानकारी दी थी.
राहुल गांधी की कुल संपत्ति
राहुल ने अपनी कुल संपत्ति 20.39 करोड़ रुपये बताई थी, साल 2019 में उन्होंने 15.88 करोड़ रुपये बताई थी. उन्होनें जिक्र किया था कि पिछले पांच सालों में उन्हें 6 करोड़ रुपये की इनकम हुई है. उस वक्त राहुल गांधी के पास 55 हजार रुपये नकदी हैं और 26.25 लाख रुपये दो बैंक खातों में जमा हैं.
कौन कौन से शेयर है
राहुल गांधी ने बताया था कि उन्होंने 25 कंपनियों के शेयर खरीदे हुए हैं, जो करीब 4.33 करोड़ रुपये का हो गया हैं.
राहुल गांधी के शेयर
राहुल गांधी ने खुद बताया था कि उनके पास यंग इंडियन के 100 रुपये मूल्य के 1900 शेयर हैं, जिनकी कीमत एक लाख 90 हजार रुपये हैं. इसके अलावा बीमा के रूप में 61.52 लाख रुपये जमा हैं. उनके पास 4.20 लाख कीमत के सोने और आभूषण हैं. राहुल गांधी की कुल चल संपत्ति 9.24 करोड़ रुपये की है.
म्यूचुअल फंड्स में निवेश
राहुल गांधी की सात म्यूचुअल फंड्स में 3.81 करोड़ रुपये हैं और क़रीब 15 लाख रुपये के गोल्ड बॉन्ड भी हैं.
अचल संपत्ति कितनी है?
रिपोर्टस के मुताबिक, राहुल गांधी के पास करीब 11 करोड़ 15 लाख रुपये की अचल संपत्तियां हैं. इसके अलावा राहुल ने एक बार बताया था कि बहन प्रियंका गांधी के साथ उन्होंने दिल्ली के महरौली स्थित सुल्तानपुर गांव में दो खेती की ज़मीन ली हुई है, जिसमें वे आधे-आधे के हिस्सेदार हैं. जिसकी मौजूदा बाजार कीमत 2.10 करोड़ रुपये है.
राहुल गांधी के नाम पर गुरुग्राम में 5 हज़ार 538 वर्ग फिट का ऑफिस स्पेस है, जिसकी मौजूदा क़ीमत करीब 9 करोड़ रुपये है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.