Railway New Rule: आज यानी 15 जुलाई 2025 से भारतीय रेलवे का एक नया नियम लागू हुआ है. अब यात्रियों को तत्काल टिकट बुकिंग में थोड़ी और सुविधा मिलेगी.
हर दिन रेलवे से लाखों यात्री सफर करते है. ऐसे में भारतीय रेलवे यात्रियों को अच्छी और बेहतर सुविधा देने के लिए समय समय पर अपने कई नियम में बदलाव करता रहता है. हाल ही में भारतीय रेलवे ने 1 जुलाई से नए नियम लागू किए थे, जिसमें टिकट बुकिंग से लेकर टिकट की कीमतों में बदलाव तक के नियम शामिल थे.
क्या है नया नियम
आज यानी 15 जुलाई 2025 से भारतीय रेलवे का एक और नया नियम लागू हुआ है. नए नियम के अनुसार, अब यात्रियों को IRCTC की वेबसाइट या ऐप के जरिए तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार OTP वेरिफिकेशन करना होगा. अब यात्रियों को आधार कार्ड से जुड़ें मोबाइल नंबर पर आए OTP से अपना वेरिफिकेशन करना होगा. इस नए नियम से पारदर्शिता आएगी और आम यात्रियों को तत्काल टिकट मिलने में भी आसानी हो जाएगी.
ऐसा नियम क्यों लाया गया?
तत्काल टिकट बुकिंग की शुरुआत होते ही 30 मिनट में एंजेट्स द्वारा ज्यादातर टिकट बुक कर दिए जाते हैं. जिस वजह से आम लोगों को टिकट मिलने में काफी दिक्कत होती है.
तत्काल टिकट बुकिंग का समय
बता दें कि एसी के लिए तत्काल टिकट बुकिंग 10 बजे शुरू होती है. वहीं नॉन एसी के लिए तत्काल टिकट बुकिंग 11 बजे शुरू होती है.
Also Read: किसानों का इंतजार हुआ खत्म, आ गई पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त की तारीख
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
RBI Repo Rate: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, RBI ने 5.5% पर रखा बरकरार, जानें क्या होगा प्रभाव
Satyapal Malik Net Worth: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए सत्यपाल मलिक? प्रॉपर्टी और गोल्ड की पूरी जानकारी
अमेरिकी टैरिफ की धमकी से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
राजस्थान सरकार स्टार्टअप्स को देगी 5 करोड़ का इनाम, 100 करोड़ का इक्विटी फंड