शेयर बाजार के बिग-बुल राकेश झुनझुनवाला को कौन नहीं जानता ? शेयर बाजार में पैसे लगाकर उन्होंने ढेर सारी दौलत कमाई थी. वह जिस शेयर में पैसा लगाते हैं, उसके ऊपर जाने के चांस बढ़ जाते थे. राकेश झुनझुनवाला इन दिनों अपनी अकासा एयर को लेकर चर्चा में थे. इस कंपनी में उनके पैसे लगे हैं. झुनझुनवाला आकासा एयर (Akasa Air) के उद्घाटन समारोह में सार्वजनिक तौर पर अंतिम बार दिखे थे.
राकेश झुनझुनवाला पेशे से थे सीए
राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो, निवेश के लिए शेयरों को चुनने का तरीका और नेटवर्थ के बारे में कई लोग जानना चाहते हैं. पेशे से सीए राकेश झुनझुनवाला को दुनियाभर के लोग पहचानते थे. वे वर्तमान में भारत की आर्थिकराजधानी मुम्बई में रहते थे. मगर इनकी जड़ें राजस्थान के झुंझुनूं जिले से जुड़ी हुई हैं. इसलिए इनका परिवार अपने नाम में झुनझुनवाला सरनेम लगाता है. इनका परिवार मारवाड़ी अग्रवाल बनिया है.
Also Read: दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का निधन, अंतिम बार यहां सार्वजनिक तौर पर आये थे नजर
राकेश झुनझुनवाला व्हील चेयर पर नजर क्यों आते थे?
राकेश झुनझुनवाला डायबिटीज के मरीज थे. ऐसे में उनके पैर में सूजन रहती थी और वे ठीक से चल-फिर नहीं सकते थे. यही वजह थी कि पिछले कई दिनों से राकेश झुनझुनवाला व्हील चेयर पर नजर आते थे. पिछले साल पांच अक्टूबर को राकेश झुनझुनवाला जब पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने गये थे, तब भी वे व्हील चेयर ही थे. तब सोशल मीडिया पर राकेश झुनझुनवाला की एक तस्वीर भी वायरल हुई थी, जिसमें मुलाकात के दौरान पीएम मोदी खड़े थे, जबकि राकेश झुनझुनवाला उनके सामने बैठे नजर आ रहे थे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.