Ramayana: रणबीर कपूर की ‘रामायण’ ने रिलीज से पहले ही छाप दिए 1000 करोड़, मेकर्स हुए बल्ले बल्ले

Ramayana: रणबीर कपूर और साई पल्लवी की ‘रामायण’ ने रिलीज से पहले ही मेकर्स को मालामाल कर दिया है. रामायण की पहली झलक आने के बाद से ही ये सुर्खियों में छाई हुई है. अभी मूवी रिलीज भी नहीं हुई है, सिनेमाघरों में दस्तक देने से पहले ही मेकर्स को मालामाल कर दिया है.

By Shailly Arya | July 10, 2025 12:53 PM
an image

Ramayana: रणबीर कपूर, यश और साई पल्लवी की अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. इस फिल्म को नितेश तिवारी ने डाएरेक्ट किया है और नमित मल्होत्रा ​​के प्राइम फोकस स्टूडियो ने प्रोड्यूस किया है.

मेकर्स ने 3 जुलाई को ‘रामायण’ का टीजर रिलीज किया था, पहली झलक सामने आते ही इसे इतना पसंद किया गया कि 1000 करोड़ की कमाई तुरंत ही हो गई.

शेयर से हुई जबरदस्त कमाई

रामायण फिल्म के टीजर की वजह से प्राइम फोकस स्टूडियो के मार्केट कैप में जबरदस्त तेजी आई है. प्राइम फोकस, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में लिस्टेड है. कंपनी के बोर्ड द्वारा 462.7 मिलियन इक्विटी शेयर जारी करने की मंज़ूरी मिली जिससे कंपनी को भारी मुनाफा हुआ. कंपनी के शेयरों की कीमत में 30% की बढ़ोतरी हुई और 25 जून से 1 जुलाई के बीच शेयर की कीमत 113.47 रुपये से बढ़कर 149.69 रुपये हो गई.
देखते ही देखते रामायण के पहले लुक ने नमित मल्होत्रा ​​के प्राइम फोकस स्टूडियोज के लिए एक बड़ा मुनाफा दर्ज किया.

मार्केट कैप्टिलाइजेशन

3 जुलाई तक प्राइम फ़ोकस का शेयर 176 रुपये पर पहुंच गया. जिससे कंपनी का मार्केट कैप्टिलाइजेशन 4,638 करोड़ से बढ़कर 5,641 करोड़ रुपये पर आ गया. सिर्फ़ दो दिनों में 1,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा की बढ़ोतरी हुई.

Ramayana में कौन कौन से स्टार है

बता दें कि रामायण दो भागों वाली फिल्म होगी, जिसका पहला भाग अगले साल 2026 की दिवाली पर और दूसरा भाग 2027 में रिलीज़ होगा. फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में, यश रावण के किरदार में, साईं पल्लवी सीता के रोल में, रवि दुबे लक्ष्मण और सनी देओल हनुमान की भूमिका में नजर आएंगे.

Also Read: 1 करोड़ चाहिए? कितना समय लगेगा 5 साल, 10 साल या 15 साल, समझिए पूरा कैलकुलेशन

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version